Vidhu Vinod Chopra: बॉलीवुड और कंट्रोवर्सी का नाता गहरा रहा है जहां स्टारडम के साथ-साथ विवाद भी लगातार सुर्खियों में रहती है। वहीं इस सब के बीच आमिर खान के साथ 3 इडियट्स फिल्म में काम कर चुके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा चर्चा में आ गए हैं। 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के मौके पर उनकी जुबान फिसल जाती है। गोवा से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ वायरल हो रही है जहां विधु विनोद चोपड़ा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को लेकर बात करते हुए गाली तक दे देते हैं। अब इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है और ऐसे में लोग उन्हें फ्रस्ट्रेटेड कह रहे हैं।
Vidhu Vinod Chopra ने इनफ्लुएंसर को ब्रांड का बाप कहकर क्यों मारा ताना
दरअसल इस वीडियो में साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि विधु विनोद चोपड़ा यह कहते हुए नजर आते हैं कि “ऐसे लोगों के लिए किस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस दौरान इनफ्लुएंसर को गाली दे देते हैं। आमिर खान के 3 ईडियट्स प्रोड्यूसर आगे अलग-अलग पोज देकर इशारे करते हैं और कहते हैं 5 मिलियन हो गया 10 मिलियन हो गया उन्हें लगता है कि मैं सब का बाप हूं और ब्रांड उनके पास जाते हैं कि आप हमारा प्रोडक्ट बेच दो और उसके बाद इनफ्लुएंसर फिर से खड़े हो जाते हैं।”
विधु विनोद चोपड़ा को क्यों लोगों ने कहा ‘फ्रस्ट्रेटेड’
इतना ही नहीं विधु विनोद चोपड़ा आगे भी नहीं रुकते हैं और कहते हैं, “अगर तुम उस तरफ जाना चाहते हो तो जाओ स्वागत है।” सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के खिलाफ तीखा हमला देखने के बाद लोग निराशा व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें फ्रस्ट्रेटेड कह रहे हैं। फिल्ममेकर ने आगे कहा कि कैसे लोग शर्ट ड्राप करने जैसी घटिया हरकत कर रातों-रात सेलिब्रिटी बन जाते हैं और फिर उन्हें ब्रांड मिलता है। इसके साथ लाखों फॉलोअर्स मिलते हैं। वहीं विधु विनोद चोपड़ा की फिसली जुबान ने उनकी फजीहत करवा दी है और उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
विधु विनोद चोपड़ा का इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जहां वह खुलेआम गाली देते हुए नजर आए थे जिसके बाद उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था था। 12वीं फेल, 3 ईडियट्स जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
