Vipul Shah: विपुल शाह ने पिछले लंबे समय से इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। बीते कुछ समय से हिंदी फिल्में उस कदर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा रही है जिसकी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलों को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो सुनकर सिने लवर्स निश्चित तौर पर शॉक्ड रह जाएंगे। इसके अलावा Vipul Shah ने Jaat फिल्म का जिक्र करते हुए बताया कि क्यों ऑडियंस हिंदी फिल्मों से नहीं जुड़ पा रही है। क्या है इसके पीछे की वजह। आइए जानते हैं फिल्मों के कलेक्शन को लेकर क्या बोले।
भारत से लेकर इंडिया तक का सफर क्या हिंदी फिल्मों के लिए बनी मुसीबत
बॉलीवुड फिल्ममेकर विपुल शाह से जब यह पूछा गया कि आखिर हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों जद्दोजहद कर रही है। इस पर वह कहते हैं कि “मुझे लगता है कि इसके बहुत सारी वजह है। हम एक फेज से गुजर रहे हैं और फेस कुछ ऐसा है जो लंबा चला है और इसके ऊपर डिबेट हो रहा है। यह एक अच्छी बात है जो दर्शाता है कि हम सब चिंतित हैं और इस बात को सोच रहे हैं। अगर हम समस्याओं को समझने लगे तो हमें सॉल्यूशन भी बहुत जल्दी मिल सकता है। वह कहते हैं की सबसे बड़ी वजह मुझे जो लगता है वह यह है कि हमने भारत के लिए फिल्में बनाना बंद कर दिया है हम इंडिया के लिए फिल्म बना रहे हैं।”
Jaat का जिक्र कर Vipul Shah ने बताया कूल और अनकूल फिल्मों में अंतर
विपुल शाह आगे कहते हैं कि “हम 25, 50 या 100 चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में देखने वाले लोगों के एक छोटे समूह के लिए फिल्में बनाते हैं। हमारी सोच होती है कि सिर्फ वही लोग हमारी फिल्में पसंद करेंगे। जाट जैसी फिल्म को छोटे शहरों में काफी सराहना मिली है और वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है लेकिन उसके बाद लोग उसे अनुकूल बोल देते हैं। ऐसे में जो कूल फिल्में फिल्में बनाने का जुनून जो चढ़ा है यह कुछ दर्शकों को निराश कर रही है। यही वजह है की फिल्म उन तक पहुंच रही है।”
इस दौरान फिल्ममेकर Vipul Shah कहते हैं कि 10 साल पहले Dangal ने रिकार्ड बनान बनाने में कामयाब हुई क्योंकि यह फिल्म लोगों तक पहुंच पाई। उसके बाद भी कई फिल्में कमाल दिखा रही है तो ऐसा नहीं है कि फिल्में नहीं चल रही है लेकिन कुछ चुनिंदा फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पा रही है।






