Wednesday, April 23, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'मुझे इजाज़त अल्लाह… ' पाकिस्तानी खूबसूरत एक्ट्रेस Ayeza Khan के...

Viral Video: ‘मुझे इजाज़त अल्लाह… ‘ पाकिस्तानी खूबसूरत एक्ट्रेस Ayeza Khan के पति ने दुनिया के सामने 4 शादियां न करने का जताया एहसान, वीडियो देख अफसोस कर रहे फैंस

Date:

Related stories

Viral Video: पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में गिने जाने वाली आयजा खान को कौन नहीं जनता? इनकी एक्टिंग हो या फिर खूबसूरती हो पाकिस्तानियों को ही नहीं बल्कि भारतीयों को भी दीवाना कर देती है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. इनके Pakistani Drama और सीरियल लोग काफी देखते हैं. लेकिन इस समय ये Pakistani Actress दूसरी वजह से चर्चाओं में बनी हुई है .दरअसल, उनके पति दानिश तैमूर ने एक इंटरव्यू में एहसान जताते हुए बता दिया कि, मुझे 4 शादी करने की इजाजत अल्लाह ने दी है लेकिन, मैं नहीं कर रहा हूं. अब यही छोटी सी क्लिप Social Media पर वायरल हो रही है जिसे, देखने के बाद यूजर्स को अफसोस भी हो रहा है गुस्सा भी आ रहा है.

Pakistani Actress आयजा खान के पति Danish Taimoor का 4 शादियों पर बयान वायरल

आयजा खान के पति Danish Taimoor और वह खुद एक टेलीविजन में इंटरव्यू दे रही थी. इस दौरान दानिश तैमूर ने कहा कि, मैं दुनिया से कहना चाहता हूं मुझे अल्लाह ने 4 शादियां करने की इजाजत दी हुई है. लेकिन मैं नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं पूरी जिंदगी आयजा खान के साथ बिताना चाहता हूं. जिस तरीके से तैमूर ने कहा उसे देखकर यूजर्स को लग रहा है कि, वह अगर 4 शादियां नहीं कर रहे हैं तो वह एक्ट्रेस पर एहसान जता रहे हैं. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Watch Post

यह छोटी सी Viral Video इस Mukesh Mathur नाम के एक्स अकाउंट से शेयर की गई है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है “…अल्लाह ने मुझे 4 महिलाओं से शादी करने का अधिकार दिया है। कर नहीं रहा हूं यह अलग बात है।”-पाकिस्तान की लोकप्रिय कलाकार आयज़ा खान के पति एक्टर दानिश तैमूर पत्नी आयज़ा पर लाइव टेलीविजन पर ‘एहसान’ जताते हुए।”

Ayeza Khan पति का Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

ये वायरल वीडियो Ayeza Khan के एक्सप्रेशन को देखकर यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि, उन्हें अच्छा नहीं लगा. इस Pakistan Video को X पर 17 मार्च को अपलोड किया गया था. वीडियो पर 3 लाख 48000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. तो वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं.एक यूजर लिखता है, ‘तलाक तो बनता है’. दूसरा लिखता है, ‘कितना घमंडी इंसान है ये’?तीसरा लिखता है, “न अल्लाह न ईश्वर ऐसी कोई इजाजत देता है ये इंसानों के अपने खुद फायदे के नियम है वरना 1 बीबी और 2 बच्चे आज के इस दौर में बहुत है भेड़चाल से भेड़ें ही पैदा होगी.”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories