Home मनोरंजन Ibrahim Ali Khan को डेट करना क्या Khushi Kapoor के लिए बना...

Ibrahim Ali Khan को डेट करना क्या Khushi Kapoor के लिए बना ‘नादानियां’? जानें कौन है खुशी का ‘लव गुरु’?

Khushi Kapoor और Ibrahim Ali Khan की फिल्म 'नादानियां' ओटीटी प्लटफॉर्म Netflix पर रिलीज कर दी गई है। इस मूवी को भले ही अच्छा रिस्पोंस फैंस की तरफ से ना मिल रहा हो लेकिन खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान लगातार गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस बीच खुशी कपूर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने लव गुरु के बारे में बता रही हैं।

Khushi Kapoor
Picture Credit: Google Khushi Kapoor

Khushi Kapoor: ओटीटी प्लटफॉर्म Netflix पर Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की ‘नादानियां’ शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। ये एक स्वीट सी लव स्टोरी है। जिसे फैंस की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसके साथ ही इन दोनों को Celebrity Kids होने की वजह से खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। फिलहाल Google से लेकर YouTube पर आपको Nadaaniyan Review मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आपको श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली के लवगुरु के बारे में बताने जा रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खाने से लेकर ब्यॉयफ्रेंड से जुड़े कई सवालों का बेबाक होकर जवाब दिया है।

Khushi Kapoor को कौन देता है रिलेशनशिप की एडवाइस?

Khushi Kapoor ने हालहि में अपनी Loveyapa फिल्म के दौरान curlytalesdigital को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनसे 59 सेकंड में कई खास सवाल पूछे गए थे।

Watch Post

Video Credit: curlytalesdigital

जिसका उन्होंने बेबाक होकर जवाब दिया था। क्योंकि उनकी फिल्म नादानिया एक लव स्टोरी पर बनी फिल्म है। इसमें वह इब्राहिम अली खान को डेट कर रही थी, जिसमें उन्हें प्यार के साथ धोखा मिलता है। प्यार पर बनी इस फिल्म की एक्ट्रेस में Love के बारे में क्या सोचती है? चलिए जानते हैं। जब खुशी कपूर से पूछा गया कि, उन्हें Relationship Advice कौन करता है? तो उन्होंने बताया उनकी बहन और एक्ट्रेस Janhvi Kapoor , वह उन से कपड़ों से लेकर प्यार-मोहब्बत और करियर से जुड़ी सलाह लेती है। खुशी कपूरी का Love Guru उनकी बहन हैं। वहीं, पैसे से जड़ी हुई अहम सलाह वह अपने पिता से लेती हैं।

Nadaaniyan Review नेगेटिव बता रहे लोग

Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की फिल्म Nadaaniyan सिनेमाघरों में रिलीज ना करके Netflix पर स्ट्रीम की गई है। ये आज की नई जनरेशन की लव स्टोरी को दिखाती मूवी है। इस फिल्म के निर्देशक और डायरेक्टर शॉना गौतम हैं। इस फिल्म में महिमा चौधरी और दीया मिर्जा सहित सुनील शेट्टी से बड़े सितारें हैं।ये फिल्म 1 घंटे और 59 मिनट की है। लेकिन इसे देखने के बाद अधिकतर यूजर्स खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान को ट्रोल कर रहे हैं।

Exit mobile version