Home मनोरंजन Salman Khan स्टाइल कुर्ता पहन Pawan Singh ने Priya Raghuvanshi को पलंग...

Salman Khan स्टाइल कुर्ता पहन Pawan Singh ने Priya Raghuvanshi को पलंग पर लिटाकर किया ताबड़तोड़ रोमांस, छा गया ‘दिलवा ले जा रुमाल मे ‘ Bhojpuri Song

Pawan Singh : पावर स्टार का एक बेहद रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग 'दिलवा ले जा रुमाल मे ' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में उनके साथ Priya Raghuvanshi हैं। गाने में भोजपुरी एक्टर ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर का कुर्ता पहना हुआ है।

Pawan Singh
Picture Credit: SSB RECORDS यूट्यूब Pawan Singh

Pawan Singh : अपनी आवाज और एक्टिंग से मीडिया और सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले Power Star का एक नया गाना आ गया है। ये एक Romantic Bhojpuri Song है। जिसमें उनके साथ Priya Raghuvanshi हैं। इन दोनों के बीच काफी अच्छी केमस्ट्री देखने को मिल रही है। इस भोजपुरी सॉन्ग के बोल ‘दिलवा ले जा रुमाल मे ‘ हैं। गाने में पति और पत्नी के रोमांस को दिखाने की कोशिश की गई है। इस भोजपुरी सॉन्ग में पवन सिंह ने Salman Khan की हालहि में रिलीज हुई Sikandar फिल्म का खास ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ है बंद कमरे में एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं।

Salman Khan का कुर्ता पहन Pawan Singh ने किया Priya Raghuvanshi संग रोमांस

पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी का ‘दिलवा ले जा रुमाल मे ‘ भोजपुरी सॉन्ग 13 अप्रैल को अपलोड किया गया था।

Watch Video

Video Credit: SSB RECORDS

इस गाने पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। गाने में देखा जा सकता है कि, उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी अपनी अदाओं को दिखा रही है और एक्टर पर प्यार लुटा रही है। ये एक बंद कमरे में रिकॉर्ड किया गया बेहद रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग हैं। जिसमें पवन सिंह का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में उन्होंने सिकंदर यानी की सलमान खान का खास ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ है। पवन सिंह बॉलीवुड एक्टर के कुर्ते में छा गए हैं।

‘दिलवा ले जा रुमाल मे ‘ Bhojpuri Song यूजर्स को आ रहा पसंद

पवन सिंह का Dilwa Le Ja Rumaal Me Bhojpuri Song को
SSB RECORDS नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर चंद घंटों में 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट आ चुके हैं। यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये बवाल सॉन्ग है’। दूसरा लिखता है, ‘टक्कर में कोई नहीं’। तीसरा लिखता है,’ ये गाना पक्का वायरल होगा’। इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

Exit mobile version