Home मनोरंजन Sonam Kapoor ने क्यों कहा मेरी पूरी जिंदगी बदल गई है? Jacqueline...

Sonam Kapoor ने क्यों कहा मेरी पूरी जिंदगी बदल गई है? Jacqueline Fernandez जवाब सुन रह गई दंग

Sonam Kapoor एक इवेंट में जैकलीन फर्नांडीज ने सोनम से पूछा कि वह हाल ही में संपर्क में क्यों नहीं थीं, जिस पर सोनम ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं शादीशुदा हूं, मेरा बच्चा है, मेरी पूरी जिंदगी बदल गई है।"

Sonam Kapoor
Picture Credit: Google Sonam Kapoor

Sonam Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी जिंदगी के बड़े बदलावों के बारे में खुलासा किया, खासकर शादी और मातृत्व को अपनाने के बाद। सोनम ने बताया कि कैसे इन बदलावों ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल दिया।

शादी और मातृत्व के बाद बदली Sonam Kapoor की जिंदगी


एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मई 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी और 20 अगस्त 2022 को उन्होंने अपने पहले बच्चे, बेटे वायु का स्वागत किया। सोनम ने बताया कि शादी और बच्चे के बाद उनकी पूरी जीवनशैली बदल गई है। हाल ही में एक इवेंट में जैकलीन फर्नांडीज ने सोनम से पूछा कि वह हाल ही में संपर्क में क्यों नहीं थीं, जिस पर सोनम ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं शादीशुदा हूं, मेरा बच्चा है, मेरी पूरी जिंदगी बदल गई है।”

इवेंट में सोनम कपूर का स्टाइलिश लुक


इस इवेंट में सोनम कपूर ने पीली चिफॉन गाउन पहनी, जो साड़ी की तरह दिख रही थी। उन्होंने अपने लुक को डायमंड ब्रेसलेट्स, गोल्डन रिंग्स, गोल्डन ईयर कफ्स और चोकर नेकलेस से कंप्लीट किया। सोनम को कैमरे के सामने खुश होकर पोज देते हुए देखा गया और उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उनका आत्मविश्वास और नई मां की तरह उनका लुक दोनों ही काबिल-ए-तारीफ थे।

Sonam Kapoor की आने वाली फिल्में और वापसी


वर्क फ्रंट पर सोनम कपूर को आखिरी बार 2023 की फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था, जिसे उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी से पहले फिल्माया था। बेटे वायु के जन्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। अब वह अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ बिटोरा के साथ वापसी करने वाली हैं, जो अंजु Chauhan के नॉवेल पर आधारित है। यह फिल्म अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के तहत प्रोड्यूस होगी।

सोनम कपूर का कहना है कि यह उनका पसंदीदा किरदार है और वह इस फिल्म में एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version