Home मनोरंजन क्या Sunny Leone की तरह फिल्मों में नजर आएंगी Archita Phukan ...

क्या Sunny Leone की तरह फिल्मों में नजर आएंगी Archita Phukan उर्फ Babydoll Archi, बढ़ते जा रहे फॉलोवर्स

Archita Phukan उर्फ Babydoll Archi के फैन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि, क्या वो पूर्व पॉर्न स्टार Sunny Leone की तरह फिल्मों में काम करती हुई दिखेंगी।

Archita Phukan
Archita Phukan: Picture Credit: Google

Archita Phukan : पिछले दो -तीन दिनों से गूगल पर असम की मॉडल और Social Media Influencers अर्चिता फुकन खबरों में बनी हुई हैं। यूजर्स उनकी विवादित Archita Phukan Viral Video Original को सर्च कर रहे हैं। आपको बता दें, अर्चिता फुकन इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि, वो 6 साल तक प्रॉस्टिट्यूशन का काम कर चुकी हैं। इससे निकलने के लिए उन्हें 25 लाख रुपए देने पड़े थे। आपको बता दें, अर्चिता ने हालहि में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना विवादित वीडियो पोस्ट किया था। जिसके बाद असम की इस लड़की को लोग सर्च करने लगे और इनके फैन बढ़ने लगे। अर्चिंता फुकन की इस्टाग्राम पर Babydoll Archi नाम से आईडी है। यहां पर उन्हें 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। लगातार उनकी फैन फॉलोविंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि, क्या वो पूर्व पॉर्न स्टार Sunny Leone की तरह फिल्मों में नजर आएंगी?

Archita Phukan क्या Sunny Leone की तरह रखेंगी फिल्मी दुनिया में कदम?

जब से अर्चिता फुकन का वीडियो वायरल हुआ है, तब से उनके फॉलोवर्स में भारी उछाल आया है। अर्चिता की इस बढ़ती फैन फॉलोविंग को देखते हुए फैंस के मन में पूर्व पोर्न स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की तरह फिल्मों में काम करने जैसे सवाल उठने लगे हैं। ऐसा अकसर देखने को मिलता है कि, Social Media पर जैसे ही किसी के फैन बढ़ते हैं, वैसे ही उन्हें काम मिलने लगता है। क्योंकि Sunny Leone और Archita Phukan का बैक ग्राउंड लगभग एक जैसा है। इसलिए दोनों की तुलना की जा रही है। फिलहाल कुछ दिनों से Babydoll Archi अमेरिकन पॉर्न स्टार्स के साथ अपने फोटोज को पोस्ट कर रही हैं। आने वाले समय में वो क्या करती हैं या फिर करेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Archita Phukan उर्फ Babydoll Archi कौन है?

अर्चिता फुकेन भारत के असम राज्य की रहने वाली हैं। वो सोशल मीडिया पर गैलेमर्स फोटो और वीडियो को पोस्ट करती हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों से वो अमेरिकन Porn Stars के साथ फोटोज को पोस्ट कर रही हैं। इन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही Babydoll Archi नाम से मशहूर इस इन्फ्लुएंसर के फैन बढ़ते जा रहे हैं।

Exit mobile version