Home मनोरंजन Battle Of Galwan क्या ‘धुरंधर’ से भी बड़ी हिट होगी साबित? टीजर...

Battle Of Galwan क्या ‘धुरंधर’ से भी बड़ी हिट होगी साबित? टीजर देख फैंस क्यों बोले सलमान खान का पावरफुल कमबैक?

Battle Of Galwan : सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर आ चुका है.

Battle Of Galwan
Battle Of Galwan: Picture Credit: Google

Battle Of Galwan : सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर आ चुका है. इसमें दबंग खान एक रियल योद्धा के रुप में दिख रहे हैं. ये फिल्म 15-16 जून 2020 की रात को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए युद्ध पर आधारित है. इसमें चीन के 40 से 45 जवान मरे थे वहीं, भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। ये युद्ध भारतीय जवानों ने बिना हथियारों के लड़ा था. सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान ‘के टीजर में सलमान खान इसीलिए एक डंडा लिए हुए दिख रहे हैं.

Battle Of Galwan क्या तोड़ पाएगा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड?

वीडियो क्रेडिट: Salman Khan Films

बैटल ऑफ गलवान का टीजर की शुरुआत में सलमान खान एक दिल छू लेने वाला डायलॉग बोल रहे हैं. जिसमें वो कह रहे हैं,‘जवानों याद रहे जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना.’ इसके बाद वो बिरसा मुंडा, बजरंगबली और भारत माता की जय बोलते हुए दुश्मनों से ललकार रहे हैं. 1 मिनट 12 सेकंड का ये इतना ज्यादा पावरफुल टीजर है जिसे देखने के बाद फैंस सलमना खान का पक्का वाला कमबैक बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को लग रहा है कि, ये 1 हजार करोड़ रुपए कमाने वाली धुरंधर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Exit mobile version