XO Kitty Season 2: एक्सो किट्टी सीज़न 1 के सूपरहिट होने के बाद इस सिरीज़ के दूसरे सीज़न को रिलीज़ कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दे की सिरीज़ XO, Kitty के दूसरे सीज़न के रिलीज़ को लेकर पीछले साल यानी की साल 2024 के अप्रैल में अपडेट दी गई थी। बताया गया था कि सिरीज़ एक्सो किट्टी की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस अपडेट के बाद 16 जनवरी 2025 को एक्सो किट्टी के दूसरे सीज़न को रिलीज़ कर दिया गया है। आईए जानते है इस सिरीज़ के बारे में और डिटेल में। साथ ही जानेंगे कि XO Kitty Season 2 को आप कहाँ देख सकते है।
एक्सो किट्टी के सीज़न 2 को Netflix पर किया गया रिलीज़
अमेरिकन लव ड्रामा एक्को किट्टी के सीज़न 2 को आज Netflix पर रिलीज़ कर दिया गया है। रिलीज़ के बाद से ही ये सीरीज़ काफी चर्चा में है। एक्सो किट्टी के सीज़न 1 को साल 2023 में रिलीज़ किया गया था. जेन्नी हेन द्वारा बनाई गई ये सीरीज़ टीन एजर्स पर निर्धारित है। एक्सो किट्टी के सीज़न 1 में Anna Cathcart, Minyeong Choi, Gia Kim मुख्य किरदार में नज़र आए थे। सीरीज़ के हिट के बाद XO Kitty Season 2 को भी रिलीज़ कर दिया गया है। आइए जानते है एक्सो किट्टी सीज़न 2 के स्टार कास्ट के बारे में। साथ ही जानेंगे इस सीरीज़ के बारे में और गहराई से।
Watch This Trailer
XO Kitty Season 2: 50 से अधिक देशों मे है प्रचलित
जानकारी के लिए बता दे कि एक्सो किट्टी के सीज़न 2 को कूल 8 एपिसोड्स के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। बात अगर एक्सो किट्टी सीज़न 2 के स्टोरी लाइन की करें तो सीरीज़ में किट्टी किस के पास वापस आती है और दोनो एक नई शुरूआत करते है। इसके अलावा एक्सो किट्टी सीज़न 2 कि कहानी किट्टी के मरी हुई माँ के बारे में जांच प्रताल के इर्द गिर्द घूमती रहती है। जानकारी के लिए बता दे कि एक्सो किट्टी के सीज़न 1 को दूनिया भर में 50 से ज्यादा देशों में देखा गया था। जिसके बाद XO Kitty Season 2 से भी मेकर्स को काफी उम्मीद है।