गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होममनोरंजनYash के बर्थडे का सेलिब्रेशन होगा फैंस के लिए दोगुना, जानिए क्यों...

Yash के बर्थडे का सेलिब्रेशन होगा फैंस के लिए दोगुना, जानिए क्यों इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा ‘टॉक्सिक’

Date:

Related stories

Yash: कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी के लुक का टॉक्सिक से रिवील कर दिया गया है जिसे फैंस ने खूब पसंद किया लेकिन इस सबके बीच सबकी निगाहें यश पर है कि आखिर कब एक्टर की खास झलक मिलती है। हालांकि इस सब के बीच मेकर्स की तरफ से कुछ ऐसा कहा गया जो एक्साइटमेंट बढ़ा सकती है। यश के जन्मदिन से पहले एक पोस्ट के साथ बड़ा सरप्राइज लोगों को दिया गया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है वह, कैसे मेकर्स यश के बर्थडे को और भी धमाकेदार बनाने के लिए प्लानिंग कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर टॉक्सिक फिल्म ट्रेंड करने लगा है।

आखिर Yash कब दे सकते हैं टॉक्सिक से फैंस को सरप्राइज

टॉक्सिक से यश के लुक को देखने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस सब के बीच जो खबर सामने आई है वह फैंस के एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा सकता है। मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श में इसे लेकर एक पोस्ट किया और कहा, “यश की टॉक्सिक के लिए क्या आप तैयार हैं। 8 जनवरी 2026 सुबह 10:10। स्पॉटलाइट टॉक्सिक और यश पर नहीं यह ट्रेलर या टीजर नहीं या लोगों को तेज कर सकता है। आखिर यश के जन्मदिन पर मेकर्स क्या धमाका करते हैं इसपर नजरें रहने वाली है।

टॉक्सिक से लुक को देखने के लिए यश फैंस की बढ़ी बेताबी

यश के जन्मदिन को उनके फैंस अलग-अलग अंदाज में बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक अलग ही जश्न देखा जा रहा है। अब ऐसे में टॉक्सिक से वह किस तरह से धमाल करते हैं यह देखना दिलचस्प है क्योंकि फैंस के बीच इस एक्टर की अपनी ही एक जबरदस्त पहचान है। लोग उन्हें दीवानों की तरह चाहते हैं। यूजर्स का कहना है कि मसाला लोड हो रहा है तो यूजर्स राॅकी भाई के सुपर डुपर एक्साइटेड एंट्री के लिए इंतजार करने लगे।

सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म में टॉक्सिक का नाम शुमार है जिसमें यश के साथ-साथ तारा सुतारिया, नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी जैसे स्टार्स नज़र आने वाले हैं जो गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनने वाली है। कहा जा रहा है कि 19 मार्च 2026 को रिलीज हो सकती है जहां इसकी तकरार धुरंधर 2 से देखी जा सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories