Tuesday, January 14, 2025
Homeमनोरंजनरॉकी भाई फायर! जन्मदिन पर Yash मचाने आ रहे धमाल, धांसू लुक...

रॉकी भाई फायर! जन्मदिन पर Yash मचाने आ रहे धमाल, धांसू लुक में Toxic को लेकर फैंस को दिया तोहफा

Date:

Related stories

Yash: केजीएफ एक्टर यश की फैन फॉलोइंग के बारे में बात ना ही कर तो बेहतर है क्योंकि अपनी हर फिल्म से जान डाल देने वाले इस साउथ सुपरस्टार का जलवा सोशल मीडिया पर हमेशा ही देखने को मिला है। ऐसे में जब Yash का जन्मदिन हो तो फैंस कैसे उन्हें मिस कर सकते हैं। एक बार फिर अपने जन्मदिन पर यश फैंस के लिए एक जबरदस्त स्वैग वाले अंदाज में टॉक्सिक फिल्म को लेकर खास अपडेट लेकर आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए इस Toxic अनाउंसमेंट के साथ अपने जन्मदिन पर खास तोहफा देने की बात खुद यश ने की है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर।

Toxic Movie में Yash का खतरनाक लुक

दरअसल यश ने टॉक्सिक फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है जिसमें राउंड हैट और मुंह में सिगरेट लिए हुए उनका स्टाइल देखकर एक बार फिर आपको Kgf की याद आ जाएगी। केजीएफ कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाने में कामयाब रही है और ऐसे में Toxic भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। यश के फैंस इस अपकमिंग फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और यश को लेकर पागलपन जाहिर करते हुए दिखे। टॉक्सिक लुक को शेयर करते हुए यश ने Toxic को लेकर खास जानकारी लोगों को दी है।

Yash की Toxic को लेकर कब मिलेगा फैंस को सरप्राइज

यश ने अपनी फिल्म टॉक्सिक के एक स्पेशल पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा उसे मुक्त करना और उसके साथ ही 8 जनवरी 2025 10.25 AM लिखा है। ऐसे में इस खास दिन और समय पर यश फैंस को कुछ खास सरप्राइज मिलने वाला है। हालांकि इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि आखिर मेकर्स क्या करने की तैयारी में क्योंकि 8 दिसंबर फैंस का जन्मदिन है तो ऐसे में उनका पहले से क्रेज बना हुआ है।

Yash की Toxic के लिए फैंस हुए बेताब

वहीं टॉक्सिक अनाउंसमेंट को सुनने के बाद यश के फैंस अपनी दीवानगी कमेंट में जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा रॉकी भाई फायर तो दूसरे ने कहा 2000 करोड़ लोडिंग। एक यूजर ने कहा बॉक्स ऑफिस से सब की छुट्टी होने वाली है तो एक में लिखा भाई मच गया बवाल। गौरतलब है कि यश अपनी एक्टिंग से लगातार फैंस के दिलों पर राज कर रहे है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories