सोमवार, दिसम्बर 15, 2025
होममनोरंजनYear Ender 2025: 2026 के आगाज से पहले 'धुरंधर 2' से लेकर...

Year Ender 2025: 2026 के आगाज से पहले ‘धुरंधर 2’ से लेकर ‘टॉक्सिक’ तक, इन धमाकेदार फिल्मों के लिए लोगों की बिछी पलकें

Date:

Related stories

Year Ender 2025: धुरंधर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से 2025 का अंत हुआ है लेकिन 2026 की शुरुआत से लेकर पूरे साल लोगों को कई फिल्मों का इंतजार रहने वाला है। इसमें धुरंधर 2 से लेकर टॉक्सिक तक का नाम शुमार है जो 2025 में भी काफी सुर्खियों में रही है। आइए जानते हैं कि आखिर 2026 के आगाज से पहले किन फिल्मों को लेकर लोगों के बीच एक जबरदस्त क्रेज है और सिनेमा लवर इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर इस लिस्ट में रणवीर सिंह की धुरंधर 2 टॉप पर है जिसकी तकरार यश की टॉक्सिक से हो सकती है। आइए जानते हैं ईयर एंडर 2025 में यह लिस्ट जो सिनेमा लवर के लिए खास है।

धुरंधर 2 को लेकर ईयर एंडर 2025 में है क्रेज

हाल ही में रणवीर सिंह की धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। लगातार कमाई से रिकॉर्ड बना रही इस फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा कर दी गई है जहां आदित्य धर की फिल्म मार्च 2026 में रिलीज हो सकती है।

बॉर्डर 2 को लेकर भी लोगों में है एक्साइटमेंट

ईयर एंडर 2025 की बात करें तो 2026 की शुरुआत बॉर्डर 2 से होने वाली है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है।

टॉक्सिक को लेकर भी लोगों में है एक गजब खुमार

यश की गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनने वाली टॉक्सिक को लेकर एक अलग खुमार है। इसकी रिलीज तारीख 19 मार्च 2026 बजाई जा रही है। फिल्म को लेकर एक गजब दीवानगी पहले से लोगों में देखी जा रही है जो एक हाई बजट फिल्म है।

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म को लेकर भी जुनून

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की अनटाइटल प्रोजेक्ट है, इसे लेकर फैंस के भी गजब खुमार है। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह 2026 पर रिलीज हो सकती है जिसके लिए फैंस इंतजार में है और यह अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाले हैं।

ईयर एंडर 2025 में लव एंड वार फिल्म को लेकर दीवानगी

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाले हैं। इन तीन स्टार्स को एक साथ देखने के लिए फैंस की दीवानगी अलग लेवल की है। रिपोर्ट्स की माने तो यह 2026 में रिलीज हो सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories