Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु स्वामी रामदेव अकसर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेल्थ और बीमारियों से जुड़ी हुई वीडियोज को पोस्ट करते रहते हैं। इसके साथ ही वो ये भी बताते हैं कि, किस तरह से गंभीर से गंभीर बीमारियों पर कंट्रोल पाया जा सकता है। इसी तरह उन्होंने वजन घटना के एक बेहद जबरदस्त फॉर्मूले के बारे में बताया है। बाबा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से एक वीडियो को पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है , “160 किलो के कुबेर, 163 किलो के मोहित और 120 किलो के प्रशांत हर दिन 1-2 किलो वजन कैसे घटा रहे ?” वीडियो में वो बता रहे हैं कि, किस तरह से देढ़ दिन में 4 किलो तक वजन घटाया जा सकता है।
तेजी से वजन घटाने का योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया अचूक उपाय
वजन घटाने की वायरल वीडियो में बाबा रामदेव तीन वजनी लोगों के साथ दौड़ रहे हैं और बता रहे हैं कि, 160 वजन का कुबेर था।
देखें वीडियो
अभी तो इसका कम हो गया है। वह बताते हैं कि, बहुत ही कम समय में इन्होंने 19 किलो वजन कम कर लिया है। इसके साथ ही वह दूसरे मोहित नाम के व्यक्ति से मिलवाते हैं और कहते हैं कि, इनका भी 100 से ज्यादा वजन था। लेकिन तेजी से ये भी कम कर रहे हैं।वो तीसरे व्यक्ति के बारे में कहते है कि, ये भी तेजी से वजन कम कर रहे हैं। देढ़ दिन में ही इनका 4 किलो के आस-पास वजन कम हुआ है।बाबा बताते हैं कि, परसों ही इनका एडमिशन हुआ है। वजन तेजी से कम करने के लिए बाबा मेदोहर वटी, सुबह शाम अश्वगंधा के पत्ते खाना, लौकी का जूस के साथ सिर्फ फल खाने हैं। इसके साथ ही स्वामी रामदेव कह रहे हैं कि, वजन तेजी से घटना है तो रोटी और अनाज की तरफ झांकना भी मत। इसके साथ ही वो ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दे रहे हैं।
Baba Ramdev Viral Video यूजर्स पसदं कर रहे
वजन घटाने के अचूक तरीके बताते स्वामी रामदेव के इस वायरल वीडियो को Swami Ramdev यूट्यूब चैनल पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 21000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोग बाबा के द्वारा बताए गए इन उपायों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।