Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा बाबा रामदेव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाने के देसी इलाज बताते रहते हैं। यही वजह है कि, उन्हें लोग काफी ध्यान से सुनते हैं। लेकिन इस बार स्वामी रामदेव ने देसी पिज्जा की रेसिपी को शेयर किया है। काफी सारे लोगों को ये चौंका सकता है। लेकिन अगर आपने एक बार बाबा के द्वारा बताए गए देसी पिज्जा को खा लिया तो कभी भी बाहर मिलने वाले बर्गर और पिज्जा को नहीं खाएंगे। सर्दी के मौसम के लिए ये देसी पिज्जा काफी कारगार साबित हो सकता है।
Baba Ramdev Viral Video में जानें देसी पिज्जा बनाने की आसान विधि
स्वामी रामदेव के द्वारा देसी पिज्जा बनाने की रेसिपी को उनके ही आधिकारिक इंस्टाग्राम swaamiramdev अकाउंट से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “घर पर कैसे बनाएं देसी पिज्जा।”
देखें वीडियो
वीडियो में बाबा रामदेव भीड़ के बीच बैठे हुए हैं। वो बता रहा हैं कि, तीस साल पहले उन्हें पिज्जा और बर्गर के अंतर के बारे में पता तक नहीं था। एक बार जब उन्होंने पिज्जा खाया तो मूड खराब हो गया, क्योंकि ये काफी अनहेल्दी था। इसीलिए उन्होंने अपना देसी पिज्जा बना लिया। इसके लिए बाजरे की रोटी लेनी है उसके ऊपर खूब सारा मक्कर हरी सब्जियों का सॉस डालाना , इसके साथ ही च्यवनप्राश की चटनी लगाकर इसे खा लेना है। ये काफी पौष्टिक होता है। इसीलिए बाजरे से बने देसी पिज्जा को घर पर बनाएं और खाएं। ये काफी लाभकारी होती है।
सर्दियों के लिए बेस्ट है बाजरा
अनाजों में बाजरा काफी ताकतवर होता है। बाजरे की तासीर काफी गर्म होती है। इसीलिए इसे सर्दियों में खाया जाता है। इसके साथ ही इसमें फाइबर, कैल्शियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, मैग्नीशियम,पोटैशियम , जिंक, पोटैशियम और बी-विटामिन पाया जाता है। बाजरा ग्लूटेन फ्री होता है। जिससे वजन भी नहीं बढ़ता है और पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है। इसीलिए आप बाबा के द्वारा बताए गए देसी पिज्जा को इस सीजन में बनाकर खा सकते हैं।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।






