शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होमलाइफ़स्टाइलसर्दी में ब्लड प्रेशर से लेकर शुगर तक को कंट्रोल करता है...

सर्दी में ब्लड प्रेशर से लेकर शुगर तक को कंट्रोल करता है इस सब्जी का जूस, जानें अविश्वसनीय फायदे

Date:

Related stories

Lauki juice ke fayde: लौकी को अंग्रेजी में बोतल गार्ड कहा जाता है। काफी सारे लोग इसके स्वाद के कारण पसंद नहीं करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है? अगर आप इसका रोजाना जूस पीते हैं तो ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटिज तक कंट्रोल हो सकता है। आज हम आप को लौकी का जूस पीने से कौन सी बीमारियों में फायदा होता है? इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

लौकी के पोषक तत्व

लौकी में सबसे ज्यादा विटामिन बी1, बी3, बी6, विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये वजन को घटाने में काफी लाभकारी माने जाते हैं। इसके साथ ही इम्यूनिटी को भी बढ़ाकर ये गंभीर बीमारियों से शरीर की रक्षा करते हैं। इसीलिए लौकी की सब्जी, जूस और हलवा के साथ-साथ सलाद तक का सेवन किया जाता है। मेटाबॉलिज्म को बाढ़कर शरीर से खराब फैट को गलने में मदद करता है। लौकी में 90 फीसदी तक पानी पाया जाता है। जिसकी वजह से बॉडी हाइड्रेट रहती है।

Lauki juice ke fayde: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है

जिन लोगों को हाई या फिर लो ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है उन्हें, लौकी के जूस का सेवन जरुर करना चाहिए। क्योंकि इसमें सोडियम काफी मात्रा में होता है। जिसकी वजह से ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। वहीं, दिल की बामीरियों में भी लाभकारी होता है। इसमें फाइबर होता है। जो खराब कोलेस्ट्रॉल को काटता है। इसके साथ ही विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स ब्लड को पतला करता है। जिससे दिल और दिमाग की तमाम सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।

डायबिटिज में लौकी कैसे करती है काम?

लौकी का जूस अगर नियमित रुप से पिया जाए तो ये डायबिटिज यानी की शुगर को भी कंट्रोल करता है। लौकी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काम होता है। जिसकी वजह से शुगर लेवल नहीं बढ़ने देता है। ये इंसुलिन को बनाने में भी मदद करता है। लौकी का जूस ही नहीं बल्कि इसका सूप, सलाद के साथ सब्जी भी काफी लाभकारी होती है। इसीलिए बिना चीनी के इसका सेवन करें।

किन लोगों को लौकी का जूस पीने से बचना चाहिए?

लौकी में वैसे को काफी सारे फायदेमंद पोषक तत्व पाए जाते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए। किडनी, लिवर, फूड एलर्जी और पाचन से जुड़ी हुई समस्याओं से जूझ रहे लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए। लौकी का जूस अगर कड़वा है तो पीने से बचें, ऐसे इंजेक्शन लगाने के कारण हो सकता है।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories