Diabetes Control: डायबिटीज एक नहीं अनेक बीमारियों की जड़ है. शुगर तब होता है, जब ब्लड में ग्लूकोज का लेवल बढ़ जाता है.जिसके कारण इंसुलिन नाम का हार्मोन नहीं बनता है. इंसुलिन का काम खून से शुगर को कोशिकाओं तक पहुंचाना है और एनर्जी देना है. जिसकी वजह से हार्ट , किडनी से लेकर लिवर तक की कई सारी बीमारियां होने लगती हैं. शुगर शरीर की इम्यूनिटी को खराब कर देता है. इसीलिए रोजाना दवा खानी पड़ती है. इसके साथ ही लाइफस्टाइल का ध्यान रखना पड़ता है. अगर आपका भी शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो डॉक्टर के द्वारा बताए जा रहे देसी इलाज को अपना सकते हैं. डॉक्टर सलीम जैदी एक देसी औषिध बता रहे हैं. इसके साथ ही ये कोई साइड इफेक्ट भी नहीं करती है.
Diabetes Control के करें मेथी का इस्तेमाल
डॉक्टर का कहना है कि, मेथी का इस्तेमाल शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है. मेथी में फाइबर होता है जो पाचन क्रिया को धीमा कर देता है. जिसकी वजह से शुगर लेवल नहीं बढ़ता है.
देखें वीडियो
मेथी में 4-hydroxyisoleucine नाम अमीनो एसिड होता है. ये इंसुलिन बनाने में मदद करता है. मेथी लिवर और मांसपेशियों में ग्लाइकोजन बनाती है. जिसक वजह से शुगर नहीं बढ़ता है. मेथी नेचुरल इंसुलिन बनाती है.
मेथी का पानी कैसे बनाएं?
मेथी का इस्तेमाल निहार मुंह कर सकते हैं. इसके लिए रात के समय किसी ग्लास में मेथी को भिगोकर रख दें. इसके बाद इसे छानकर पी लें. रोजाना नियमित तौर से इस तरह मेथी का सेवन करने से फायदा मिलेगा. शुगर लेवल कंट्रोल होता जाएगा. मेथी एक अच्छी औषधि की तरह काम करती है. जिसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं.
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।





