सोमवार, नवम्बर 24, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशHeart Health: जानें क्या है 'गोल्डन टाइम' जिसमें, फ्री में होगा दिल...

Heart Health: जानें क्या है ‘गोल्डन टाइम’ जिसमें, फ्री में होगा दिल के मरीजों का इलाज? यूपी के किन अस्पतालों में मिल रही सुविधा

Date:

Related stories

Heart Health: दिल की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब यूपी के सरकारी अस्पतालों में हृदय रोगियों का इलाज गोल्डन टाइम में होगा। जिसके लिए उन्हें एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा। इस दौरान हार्ट की बीमारी में लगने वाले 40 हजार के इंजेक्शन को फ्री में पीड़ित को लगाया जाएगा। इसके लिए यूपी में डॉक्टर्स को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है।

Heart Health के लिए योगी सरकार ने निकाला गोल्डन टाइम’

हार्ट के मरीजों की बढ़ती संख्या और मौतों के कारण राज्य सरकार के द्वारा ये अहम कदम उठाया गया है। जिसके अंतर्गत टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज इंजेक्शन को फ्री में लगाया जा रहा है।
इन इंजेक्शनों का इस्तेमाल खून का थक्का जमने से रोकने के लिए किया जाता है। मार्केट में इन दवाओं की कीमत 40 हजार के आस-पास है।ये सुविधा उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सामुदायिक केन्द्रों में उपलब्ध होगी। इन जरुरी इंजेक्शनों के लगने के बाद मरीजों को अच्छे इलाज के लिए आगे अस्पतालों में भेजा जाएगा। अगर कोई भी दिल का मरीज इमरजेंसी की हालत में अस्पताल में पहुचता है तो उसे ‘गोल्डन ऑवर’ के अंतर्गत ये इंजेक्शन मुफ्त में दिए जाएंगे। हार्ट अटैक के मरीजों को इससे राहत मिलेगी।

मुफ्त में हार्ट के मरीजों को किन जगहों पर मिल रही सुविधा?

आपको बता दें, यूपी के सीएम योगी ने इस सुविधा के लिए डॉक्टर्स के साथ मीटिंग की है और उन्हें गोल्डन टाइम में कैसे मरीजों की जान बचानी है? इसके निर्देश दिए हैं।आपको बता दें, बहुत जल्द ये सुविधा यूपी के सभी सरकारी संस्थानों में मिलेगी। अभी हार्ट के मरीजों को ये सुविधा एसजीपीजीआई, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान, एएमयू अलीगढ़ में उपलब्ध है। बहुत जल्द ये पूरे उत्तर प्रदेश में उपलब्ध होगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories