गुरूवार, नवम्बर 20, 2025
होमख़ास खबरेंHospital Kayakalp Scheme: दिल्ली के अस्पतालों में अब हर दिन बदलेगा चादर...

Hospital Kayakalp Scheme: दिल्ली के अस्पतालों में अब हर दिन बदलेगा चादर का रंग! वजह जानकर तारीफ करते नहीं थकेंगे आप

Date:

Related stories

Hospital Kayakalp Scheme: दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। केंद्र की “कायाकल्प” योजना के तहत, दिल्ली सरकार ने राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में कलर-कोडिंग बेडशीट सिस्टम लागू किया है। इसका मतलब है कि सरकारी अस्पताल के बेड अब हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट से ढके रहेंगे। इससे इन्फेक्शन का खतरा कम होगा और मरीजों को साफ माहौल मिलेगा। यह रोटेशनल सिस्टम अस्पताल की साफ-सफाई को मजबूत करेगा और मरीजों को बेहतर हेल्थकेयर प्रदान कर सकेगा।

Hospital Kayakalp Scheme: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में हर दिन बदली जाएगी बेडशीट

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की यह पहल केंद्र सरकार की ‘कायाकल्प’ गाइडलाइंस के मुताबिक है। इसमें गंदे और इंफेक्टेड कपड़ों को अलग से हैंडल करने, उन्हें गर्म पानी और डिटर्जेंट से धोने और सुरक्षित तरीके से ट्रांसपोर्ट करने के नियम शामिल हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नए सिस्टम के तहत दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अस्पतालों में मरीजों के बेड अब हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट से ढके रहेंगे। जिनमें सोमवार को सफेद, मंगलवार को गुलाबी, बुधवार को हरी, गुरुवार को बैंगनी, शुक्रवार को नीली, शनिवार को हल्की भूरी और रविवार को पीच रंग की चादरें बिछाई जाएंगी। सरकार द्वारा सभी अस्पतालों को सप्ताह अनुसार बेडशीट बदलने के निर्देश दिए जा चुके हैं। पर्याप्त मात्रा में रंग-बिरंगी चादरें अस्पतालों को पहले से उपलब्ध करा दी गई हैं।

अस्पताल कायाकल्प योजना: कलर कोडिंग बेडशीट व्यवस्था के फायदे

दिल्ली सरकार द्वारा राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में कलर-कोडिंग बेडशीट सिस्टम लागू करने का उद्देश्य सभी मरीजों को बेहतरीन और पारदर्शी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह कलर कोडिंग सिस्टम उसी दिशा में रेखा गुप्ता सरकार की एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पतालों के स्टाफ द्वारा रोटेशन मैनेजमेंट का पालन करने से सफाई के ऊंचे स्टैंडर्ड कायम रह सकेंगे और मरीजों को स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा। नियम का पालन नहीं करने वाले असप्ताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस पहल के लागू होने से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में साफ़, सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल बनने लगा है। जिसकी पूरे देश में तारीफ़ हो रही है।

ये भी पढ़ें: Mahila Nidhi Yojana Rajasthan: राजस्थान की महिलाओं को मात्र 48 घंटे में मिल जाएगा 40000 रुपये तक का लोन! बस आपको करना होगा ये काम

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories