HMPV Virus: कर्नाटक और गुजरात में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले सामने आने के बाद कयासबाजी और खौफ का माहौल है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या एचएमपीवी वायरस एक रहस्यमयी वायरस है? एचएमपीवी संक्रमण से लोगों के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ सकता है? भारत में चीनी वायरस के प्रसार की संभावनाएं क्या हैं? इन्हीं तमाम सवालों के बीच हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. शिवारंजनी संतोष का पक्ष सामने आया है। डॉ. शिवारंजनी का कहना है कि “HMPV Virus रहस्यमयी नहीं है। यह कोई दुर्लभ या नया वायरस भी नहीं है और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस हर बार सामने आते हैं। इसलिए लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”
HMPV Virus के प्रसार पर क्या है हेल्थ एक्सपर्ट की राय?
डॉ. शिवरंजनी संतोष ने एक साक्षात्कार के दौरान एचएमपीवी वायरस के प्रसार को लेकर मजबूती से पक्ष रखा है। डॉ. शिवरंजनी का कहना है कि “भारत में एचएमपीवी मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को बस सतर्क रहने की आवश्यकता है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस हर बार सामने आता है। HMVP Virus कोई रहस्यमयी वायरस नहीं है। अगर ये कोई नया म्यूटेशन है तो इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हमें सतर्क रहते हुए घबराहट से बचना होगा। सावधानियां हमेशा की तरह जरूरी हैं।”
एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट हुई गुजरात और कर्नाटक सरकार!
गुजरात और कर्नाटक में चीनी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल का कहना है कि “HMPV Virus एक 2 महीने के बच्चे में पाया गया है जो राजस्थान के डूंगरपुर से सरवर आया था। बच्चे को सरवर से अहमदाबाद रेफर किया गया है। अभी घबराने की जरूरत नहीं है, केंद्रीय निकाय द्वारा अभी तक कोई सलाह जारी नहीं की गई है लेकिन सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसलिए राज्य सरकार पूरी सावधानी बरत रही है। गुजरात में पर्याप्त बेड, वेंटिलेटर, और ऑक्सीजन उपलब्ध है। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का कहना है कि “यह कुछ अज्ञात या नया नहीं है। एचएमपीवी एक फ्लू वायरस है। कुछ लोगों को इस वायरस के कारण श्वसन संबंधी समस्याएं और सर्दी हो जाती है। HMPV Virus से संक्रमित बच्चे की स्थिति सामान्य है और उसे जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। हम भारत सरकार और ICMR के साथ इस पर आगे चर्चा करेंगे। यह एक मौजूदा वायरस है। लोगों को फिलहाल धैर्य रखने और शांति बनाकर रहने की आवश्यकता है।”
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि “एचएमपीवी वायरस दो बच्चों में पाया गया है। मैंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिनेश गुंडुराव से बात की है। उन्होंने विभाग के साथ बैठक की। जो भी निर्णय होगा, सरकार इसे लागू करेगी। सरकार सभी एहतियाती कदम उठाएगी और इस बीमारी का दस्तावेजीकरण करेगी।”