शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होमलाइफ़स्टाइलOzempic Injection: टाइप 2 डायबिटीज के लिए वरदान माने जाने वाला इंजेक्शन...

Ozempic Injection: टाइप 2 डायबिटीज के लिए वरदान माने जाने वाला इंजेक्शन किन शुगर के मरीजों के लिए नहीं है? लगवाने से पहले जान लें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Ozempic Injection: डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए ओजेम्पिक इंजेक्शन को भारत में पेश कर दिया गया है। ये शुगर को कंट्रोल करेगा। इसके साथ ही वजन घटाने में भी मदद करेगा। इस इंजेक्शन को हफ्ते में एक दिन लगवाना होगा। ओजेम्पिक इंजेक्शन को डेनमार्क की कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने बनाया है। इस दवा के बारे में नोवो नॉर्डिस्क कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ा जा सकता है। जिन लोगों को अपना वजन कम करना है वो इसे ले सकते हैं, क्योंकि ये भूख को कम करती है। वहीं, इसे बनाने का प्रमुख कारण टाइप 2 डायबिटिज को कंट्रोल करना है। इस दवा में कंपाउंड सेमाग्लूटाइड डाला गया है। जिसकी वजह से ये GLP-1 नाम के नेचुरल हार्मोन की तरह रिजल्ट देती है और शुगर को कम करती है।

Ozempic Injection किन शुगर के मरीजों के लिए नहीं है?

ओजेम्पिक इंजेक्शन को वैसे तो शुगर के मरीजों के लिए ही बनाया गया है लेकिन, फिर भी इस बीमारी से जूझ रहे कुछ लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए। आज तक में छपि खबर के अनुसार ओजेम्पिक इंजेक्शन पेट के ऑपरेशन, प्रेगनेंट महिलाएं, बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाएं , पित्त की पथरी, पेट में सूजन जैसी बामीरियों में करने से बचना चाहिए। ओजेम्पिक दवा में मौजूद GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट शरीर में इंसुलिन को बनाता है। इसीलिए ये काम करता है। लेकिन अगर आप इन बीमारियों से जूझ रहे हैं तो इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें। इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट भी हैं, जैसे-अल्टी आना, मतली आना, पेट की समस्य़ाएं, एलर्जी और दस्त आदि।

ओजेम्पिक इंजेक्शन की भारत में कीमत और डोज

ओजेम्पिक इंजेक्शन की कीमत डोज के आधार पर तय की गई है। 0.25mg डोज के लिए 8,800 रुपये चुकाने होंगे, 0.5mg डोज के लिए 10,170 रुपये और 1mg डोज के लिए 11,175 रुपये की कीमत रखी गई है। खबरों की मानें तो इसके एक इंजेक्शन का प्राइज लगभग 2200 रुपए के आस-पास है।

डायबिटिज कंट्रोल करने के इंजेक्शन को कहां से खरीद सकते हैं?

इस इंजेक्शन को हफ्ते में सिर्फ एक ही बार लिया जा सकता है। ओजेम्पिक दवा को अमेरिका के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से परमिशन मिली हुई है। भारत में ये विभिन्न मेडिकल स्टोर और फार्मेसी पर उपलब्ध है।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories