PM Matru Vandana Yojana: भारत में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं जहाँ बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को सही पोषण नहीं मिल पाता है। यह समस्या खासकर उन परिवारों में ज़्यादा देखने को मिलती है, जिनकी आर्थिक हालत खराब होती है। ऐसे परिवारों में माँ की ताकत और बच्चे के सही पोषण को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चला रही है। इस स्कीम के तहत गर्भवती महिलाओं को केंद्र सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है ताकि वे इस पैसे का इस्तेमाल अपनी और अपने बच्चों की देखभाल के लिए कर सकें। आइये जानते हैं इस योजना के अंतर्गत कौन लाभ ले सकता है और कैसे आवेदन किया जा सकता है।
गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं 11000 रुपये – PM Matru Vandana Yojana
सबसे पहले यह समझ लें कि पीएम मातृ वंदना योजना उन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए शुरू की गई थी, जिन्हें प्रेग्नेंसी और बच्चे के जन्म के दौरान पैसे की मदद की ज़रूरत होती है। इस स्कीम के तहत, सरकार सीधे महिलाओं के अकाउंट में 11000 रुपये तक ट्रांसफर करती है। यह योजना केंद्र की मोदी सरकार इसलिए चला रही है, ताकि गर्भवती महिलाएं इस पैसे का इस्तेमाल अपनी और अपने बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए कर सकें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को कुल 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
आपको बता दें कि लाभार्थी की उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी जरूरी है। आवेदन बच्चे के जन्म के 270 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए। यह तीन अलग-अलग किस्तों में दी जाती है। यह आर्थिक मदद गर्भावस्था के दौरान पोषण, आराम और स्वास्थ्य जांच जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है। वहीं, अगर किसी महिला की दूसरी संतान बेटी होती है, तो उसे एक्सट्रा 6 हजार रुपये की सहायता राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। अगर आपने भी अभी तक इस स्कीम का फायदा नहीं उठाया है, तो आप एक बड़ी मदद से वंचित हो सकती हैं। पीएम मातृ वंदना योजना आवेदन प्रकिया संबंधित जानकारी के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।
पीएम मातृ वंदना योजना: कैसे करें आवेदन?
पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ सभी वर्ग के पात्र महिलाओं को मिलता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है। इसके लिए इस ख़बर को आखिर तक ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmmvy.wcd.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर उपलब्ध ‘पीएम मातृ वंदना योजना आवेदन’ फॉर्म पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई डिटेल भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें– पहचान पत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और गर्भावस्था से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट आदि हो सकते हैं।
- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करें और सबमिट कर दें।






