Home लाइफ़स्टाइल Raisins Benefits : सूखे, कुपोषित शरीर वालों के लिए वरदान से कम...

Raisins Benefits : सूखे, कुपोषित शरीर वालों के लिए वरदान से कम नहीं किशमिश, जानें इस्तेमाल करने का बिल्कुल सही तरीका

Raisins Benefits : किशमिश हद से ज्यादा पतले लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है। अगर इसे सही तरीके से इंस्तेमाल किया जाए तो वजन बढ़ाने में बहुत मदद करती है।

Raisins Benefits
Raisins Benefits: Picture Credit: Google

Raisins Benefits : किशमिश सूखे मेवों में काफी पावरफुल मानी जाती है. इसकी वजह है इसमें मौजूद बेहद महत्वपूर्ण पोषक तत्व, अगर रोजाना सही तरीके से किशमिश का सेवन किया जाए तो बहुत अच्छे रिजल्ट देखने के लिए मिलते हैं. ये खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो हद से ज्यादा पतले हैं और उनका शरीर कुपोषित दिखता है. किशमिश में फाइबर, आयरन, B1, B3, B5, B6 , पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. किशमिश में नेचुरली मिठास पायी जाती है. जिसकी वजह से ये वजन बढ़ाने में मदद करती है. किशमिश को अंग्रेजी में Raisins कहा जाता है. आज हम आपको इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

मोटा होना है तो Raisins Benefits जरुर जानें

किशमिश में ना सिर्फ प्राकृतिक मिठास पायी जाती है. बल्कि इसमें कैलोरी अन्य ड्राई फ्रूट के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है. 100 ग्राम किशमिश में 299 कैलोरी होती है. अगर रोजाना सुबह भिगोकर निहार मुंह किशमिश को खाया जाए तो वजन तेजी से बढ़ता है. किशमिश में कैलोरी, प्रोटीन, कार्ब्स भी होते हैं.इसीलिए Weight Gain करने के लिए ये बहुत ही उपयोगी है. रात में किशमिश भिगोने पर इसमें मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है. जिसकी वजह से ये बहुत जल्दी फायदा करती है.

Weight Gain करने के लिए कैसे करें सेवन

जल्दी Weight Gain करने के लिए किशमिश का सही से सेवन करना बहुत जरुरी है. इसके लिए किशमिश को एक गिलास दूध में रातभर भिगोकर रखना है. इस दौरान 10 से 12 किशमिश लेनी हैं. सुबह उठकर सबसे पहले भिगे किशमिश खाने हैं और फिर इसी दूध को पी लेना है. 4 से 5 हफ्ते लगातार इसी रुटीन को फॉलो करके बहुत जल्दी वजन बढ़ाया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे किशमिश का सेवन डायबिटीज यानी की शुगर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को बिल्कुल भी नहीं करना है. इसमें मौजूद मिठास शुगर लेवल बढ़ा सकता है.

Exit mobile version