Home लाइफ़स्टाइल Teeth Whitening: पीले होकर सड़ चुके दांतों को लहसुन के इस खास...

Teeth Whitening: पीले होकर सड़ चुके दांतों को लहसुन के इस खास पेस्ट से चमकाएं, बदबू-गंदगी और पीलेपन से झटपट मिलेगी राहत

Teeth Whitening: दांतों में पड़े काले धब्बे भयंकर बदबू पैदा करते हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको लहसुन के एक खास तरीके पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से राहत पायी जा सकती है।

Teeth Cleaning
Teeth Cleaning: Picture Credit: Google

Teeth Cleaning: दांतों पर जमे पीलेपन और गंदगी की वजह से काफी सारे लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है। कई स्थितियों में तो पेस्ट बदलने से भी राहत नहीं मिलती है। अगर आप भी खराब दांतों से निकलने वाली बदबू से परेशान हो चुके हैं तो इस घरेलू उपाय को जरुर जान लें। आज हम आपको लहसुन के साथ मिलकर बने एक खास पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर हफ्ते में 3 से 4 बार इसका इस्तेमाल किया जाए तो सड़े दांतों से बहुत जल्द राहत पायी जा सकती है। इस देसी नुस्खें में पैसे भी नहीं लगेंगे और रिजल्ट भी बहुत अच्छा दिखेगा।

Teeth Cleaning का देसी जुगाड़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Genuis Health नाम के हैंडल से एक वीडियो को पोस्ट किया गया है। इसमें दांतों के पीलेपने और जमी गंदगी से राहत पाने के लिए एक खास तरह का लहसुन से बना नुस्खा बताया जा रहा है।

देखें वीडियो

इसके लिए कुछ लहसुन की कलियों को कदूदूकस करना है। इसके बाद इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाना है। फिर इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालना है। इसके बाद कोई भी बेस्ट मिलाकर इस पैक को तैयार कर लेना है। फिर इसका इस्तेमाल हफ्ते में तीन से चार बार रेगुलर करना है। बहुत जल्द इसका रिजल्ट दिखने लगेगा। अगर आप भी पीले दांतों में जमी कैविटी से कुछ ही दिनों में छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक बार इस घरेलू नुस्खे को जरुर आजमाएं।

दांतों में कैसे जमा होती है कैविटी?

दांतों में जमीं पीली गंदगी को कैविटी कहते हैं। ये दांतों में बैक्टीरिया , चीनी या फिर एसिड की वजह से बनती है। अगर सही के ब्रुश ना किया जाए तो दांतों में ये गंदगी बढ़ती चली जाती है। इसके बाद ये दांतों को खराब कर देती है। जिसकी वजह मुंह से भयंकर सड़न आना शुरु हो जाती है। कुछ स्थिति में तो दांतों में छेद तक होने लग जाते हैं। इसी लिए मुंह और दांतों की सफाई अच्छे से करें। सुबह और रात में सोते हुए दांतों को जरुर साफ करें। इससे आपकी माउथ हेल्थ अच्छी रहेगी।

Exit mobile version