DA Hike: केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जिसकी झलक अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिल रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस हफ्ते महंगाई भत्ते DA और महंगाई राहत DR में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
रिपोर्ट की मानें तो 7th Pay Commission के तहत उक्त बढ़ोतरी 12 मिलियन से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों के लिए बड़ा लाभ हो सकता है। इस संभावित संशोधन से डीए मूल वेतन के 53% से बढ़कर 55% होने की संभावना कई मीडिया रिपोर्ट्स में जताई गई है।
DA Hike: कितनी बार होता है इसका ऐलान
वहीं, केंद्र सरकार आमतौर पर साल में दो बार डीआर और DA Hike की घोषणा करती है। इनमें से एक मार्च और दूसरी अक्टूबर में होती है। मार्च में घोषित बढ़ोतरी, जो आमतौर पर होली के आसपास होती है, सीधे जनवरी से लागू होती है। जबकि कर्मचारियों को दिवाली के आसपास अक्टूबर में घोषित बढ़ोतरी का लाभ मिलता है। हालांकि, यह जुलाई से लागू होती है।
दरअसल, कैबिनेट की बैठक आमतौर पर हर बुधवार को होती रही है। ऐसे में उम्मीद है कि आगामी बैठक में डीए बढ़ोतरी कर्मचारियों के त्योहार के तोहफे के लिए एक अच्छी खबर बन सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबर आई है, जिसमें उम्मीद जताई जा रही है।
DA Hike: किस दिन होगी आधिकारिक घोषणा
आपको बता दें कि निजी न्यूज चैनल एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष रूपक सरकार ने कहा है कि अगली बैठक में DA Hike बढ़ोतरी की घोषणा होने की संभावना है। हालांकि, अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाना है।
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में बदलाव लाने के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। जिसके अगले साल जनवरी से लागू होने की संभावना है। 8th Pay Commission के लागू होने के बाद न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी बल्कि पेंशनर्स के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह उनकी वित्तीय आजादी और सुरक्षा से जुड़ा है।