Raj Thackeray: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नितेश राणे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा गंगा की सफाई पर उठाए गए सवाल पर जोरदार पलटवार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नितेश राणे ने मनसे प्रमुख Raj Thackeray के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, “राज साहब को पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान-नमो गंगे के बारे में अधूरी जानकारी है। हिंदू धर्म का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है। मैंने उन्हें बकरीद के दौरान बकरों की कुर्बानी पर सवाल उठाते कभी नहीं देखा…”
गंगा की सफाई पर Raj Thackeray का बयान
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख Raj Thackeray ने कहा था कि वह पवित्र नदी में डुबकी नहीं लगाएंगे। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा जल से खुद को पवित्र किया।
मनसे प्रमुख यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा, “बाला नंदगांवकर Maha Kumbh से मेरे लिए थोड़ा पानी लाए, मैंने कहा, चले जाओ। मैं स्नान नहीं करने जा रहा हूं। वह पानी कौन पीएगा? कोविड अभी-अभी गुजरा है। स्थिति ऐसी थी कि लोग दो साल तक मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे थे। लेकिन अब वे वहां जाकर स्नान कर रहे हैं। मेरी समझ से कौन जाकर उस गंगा में पवित्र डुबकी लगाएगा?”
Raj Thackeray के बयान पर रोहित पवार की प्रतिक्रिया
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने राज ठाकरे के नदी प्रदूषित होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं महाकुंभ में गया था, पवित्र स्नान किया…हमने गंगा नदी की सफाई के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं।”
रोहित पवार आगे कहते हैं कि, ”लेकिन वहां जाने के बाद जब हमने पानी का प्रदूषण स्तर देखा, तो निश्चित रूप से यह अधिक था। इसीलिए Raj Thackeray जी वहां प्रदूषण की बात कर रहे हैं। हमें जो पानी लेकर आए थे, उसे साफ करना था…लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। सभी नेताओं को इस बारे में सोच-समझकर बात करनी चाहिए…”