Sunday, March 16, 2025
Homeस्पोर्ट्सRohit Sharma: टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों की रातों रात बदली...

Rohit Sharma: टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों की रातों रात बदली किस्मत, तभी छप्पर फाड़कर दिया…सन्यास पर अलाचकों को ये करारा जवाब

Date:

Related stories

Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया का यह तीसरा Champions Trophy खिताब है। जबकि रोहित की कप्तानी में भारत ने यह पांचवां बड़ा खिताब जीता है। इनमें से दो खिताब आईसीसी के हैं। इस जीत के बाद हर क्रिकेट फैन भारतीय टीम की तारीफ कर रहा है।

वहीं रोहित और विराट के आलोचक बीती रात से खामोश हैं। अब वो आलोचक जो कल के मैच से पहले तक सोशल मीडिया पर Rohit Sharma और विराट की मौजूदा फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे और उनके संन्यास की अटकलें लगा रहे थे, उन्हें अब यूजर्स के ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने और विराट कोहली के आलोचकों को बड़ा संदेश दिया है।

रोहित और विराट नहीं लेंगे सन्यास

मालूम हो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पिछले कुछ मैचों में भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। दोनों ही स्टार खिलाड़ी रन तो बना रहे थे, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में रोहित शर्मा और Virat Kohli के बल्ले ने न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि भारत की अहम जीत में भी भूमिका निभाई।

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आलोचकों को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह जल्द क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे। खास बात यह है कि उन्होंने ये बातें खुद और विराट कोहली को लेकर कही हैं। रोहित की मानें तो वह और विराट कोहली अभी वनडे फॉर्मेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहेंगे। फिलहाल उन दोनों खिलाड़ियों का क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर कोई विचार नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि भारत न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपना तीसरा Champions Trophy खिताब जीतने में कामयाब रहा है। इसके अलावा भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद लगातार दूसरा आईसीसी इवेंट भी जीता है। दुबई में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और Virat Kohli ने अहम भूमिका निभाई। जिसमें भारतीय कप्तान ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुल 218 रन बनाने में सफल रहे हैं। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के वनडे से संन्यास लेने की कई अफवाहें थीं और भारतीय कप्तान ने कुछ खास शब्दों के साथ अपने आलोचकों को चुप करा दिया है।

ये भी पढ़ें: Indore News: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीत के जश्न में जमकर चले पत्थर और लाठी-डंडे, कई वाहनों को किया आगे के हवाले, जानें अब कैसा है माहौल?

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories