Assam Gunotsav Result 2025: गुणोत्सव परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आई है। एलिमेंट्री एजुकेशन समग्र शिक्षा असम ने आज 27 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट gunotsav2025.in पर असम गुणोत्सव 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। Assam Gunotsav Result 2025 की घोषणा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक समारोह के दौरान की । इस अवसर पर वर्ष 2024 गुणोत्सव मूल्यांकन में A+ ग्रेड प्राप्त करने वाले 11,594 विद्यालयों को मान्यता दी गई है।
Assam Gunotsav Result 2025: A+ ग्रेड वाले स्कूलों को मिलेगी 25,000 रुपये
असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस साल 17,585 बाहरी मूल्यांकनकर्ताओं ने 44,077 स्कूलों में 38,98,945 छात्रों का मूल्यांकन किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार आरोहण योजना के तहत 4,320 छात्रों को टैबलेट और 11,594 ए+ ग्रेड स्कूलों को 25,000 रुपये देगी। इन सबके बीच आपको बता दें कि आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके Assam Gunotsav Result 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
Assam Gunotsav Result 2025 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gunotsav2025.in पर विजिट करें।
- पेज पर दिख रहा Assam Gunotsav Result 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू विंडो पेज पर मांगे गए आवश्यक लॉगिन विवरण को साझा करें।
- स्क्रीन पर Assam Gunotsav Result 2025 प्रदर्शित होगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए Assam Gunotsav Result 2025 को डाउनलोड कर सहेजें।
क्या है Assam Gunotsav?
मालूम हो कि असम सरकार ने राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ‘गुणोत्सव’ नामक पहल की है। इसके तहत विभिन्न मानदंडों के आधार पर विद्यालयों का मूल्यांकन किया जाता है। इनमें विद्यालयों के प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड A+, A, B, C या D आवंटित किए जाते हैं। सरकार के अनुसार, Assam Gunotsav का मुख्य उद्देश्य राज्य में विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार करना है।