Saturday, February 8, 2025
Homeख़ास खबरेंBarack Obama-Michelle Obama डाइवोर्स की अफवाह के बीच Jennifer Aniston ने तोड़ी...

Barack Obama-Michelle Obama डाइवोर्स की अफवाह के बीच Jennifer Aniston ने तोड़ी चुप्पी, Megyn Kelly के बयान से हड़कंप

Date:

Related stories

Barack Obama: एक तरफ अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2.0 के कार्यकाल के स्वागत के लिए जश्न का माहौल है। वहीं दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के तलाक की अफवाह को लेकर, आ रही खबरों से अमेरिका समेत पूरी दुनिया हैरान है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इसका पता लगा पाना हर किसी के लिए मुश्किल है।

वैसे कुछ दिन पहले ही मिशेल ओबामा के जन्मदिन के मौके पर बराक ओबामा उनके साथ नजर आए थे। इस मौके पर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर की थी और अपनी पत्नी की तारीफ की थी।

हालांकि, इसके बाद Obama-Michelle के तलाक की अफवाह पर खबरें थमने लगी थीं। लेकिन, आज एक बार फिर से देश-दुनिया की मीडिया में, Barack Obama And Michelle Obama Divorce की अफवाह को लेकर, तरह-तरह की खबरें छाई हुई हैं। इसी बीच अमेरिकी पत्रकार Megyn Kelly के ताजा बयान ने इस खबर को और हवा दे दी है।

Obama-Michelle Divorce की अफवाह पर खुलासा

Megyn Kelly एक अमेरिकी पत्रकार हैं। वे अमेरिका समेत पूरी दुनिया में किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से बोलने के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल वे अपने ताजा बयान को लेकर चर्चा में हैं। जिसे ट्रेंडिंग पॉलिटिक्स के सह-मालिक Collin Rugg के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो-रहित पोस्ट शेयर किया गया है।

इसमें Megyn Kelly के हवाले से Barack Obama And Michelle Obama के अलग होने की अफवाहों को खारिज किया गया है। हालांकि, इसमें कहा गया है कि अगर Barack Obama And Michelle Obama Divorce होता है तो यह राजनीतिक भूचाल होगा।

आपको बता दें कि Collin Rugg के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो-रहित पोस्ट साझा किया गया है। इसमें अमेरिकी पत्रकार Megyn Kelly कहती हैं कि, ”अगर इन अफवाहों में सच्चाई है, तो इससे राजनीतिक भूचाल आना तय है। मुझे नहीं पता कि यह सच है या अफवाह। लेकिन अगर Obama-Michelle Divorce होता है, तो इससे US में राजनीतिक भूंकप जरूर आएगा। अमेरिका की बात तो छोड़िए, मुझे आधुनिक इतिहास में राष्ट्रपति पद से तलाक की कोई ख़बर याद नहीं है।”

Obama से अफेयर पर Jennifer ने कही ये बातें

मालूम हो कि, पिछले कई महीनों से बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के बीच खटास की खबरें आ रही हैं। इन खबरों ने तब जोर पकड़ा जब कई अहम मौकों पर Obama-Michelle को साथ नहीं देखा गया। इनमें, मिशेल ओबामा का अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होना आदि शामिल हैं।

वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और हॉलीवुड अभिनेत्री Jennifer Aniston के बीच रोमांस की अफवाहों से पूरी दुनिया हैरान है। Obama-Aniston के रिश्ते की अफवाह सोशल मीडिया पर इतनी फैल चुकी है कि, ऐसा लग रहा है जैसे वाकई दोनों के बीच कुछ चल रहा है।

हालांकि, यह पूरी तरह से अफवाह है। इसका ओबामा-मिशेल परिवार पर बुरा असर पड़ सकता है। इस खबर को तूल पकड़ता देख, खुद Hollywood Actress Jennifer Aniston ने मोर्चा संभाला और इसे मनगढ़ंत कहानी और अफवाह करार दिया है।

ये भी पढ़ें: Donald Trump Birthright Citizenship पर US Court ने लगाई रोक, जानें Indians को कैसे मिलेगा लाभ?

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories