Friday, February 7, 2025
Homeविदेशअमेरिका में Donald Trump 2.0 का आगाज, इन Executive Orders पर किया...

अमेरिका में Donald Trump 2.0 का आगाज, इन Executive Orders पर किया हस्ताक्षर, US Capitol हमले के आरोपी को किया माफ

Date:

Related stories

Donald Trump Executive Orders: रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रंप 2.0 कार्यकाल के पहले दिन उनके कई फैसलों ने दुनिया का ध्यान खींचा है। इनमें तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में किए गए कार्रवाईयों को पलटना और 80 से ज्यादा Donald Trump Executive Orders पर हस्ताक्षर करना शामिल रहा।

अब इस पर अमेरिका और पूरी दुनिया में बहस शुरू हो गई है। ट्रंप के कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के वक्त बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। सभी के मुंह से ट्रंप की जय-जयकार सुनाई दे रही थी। white house पहुंचने के बाद वे कई अहम आदेशों पर हस्ताक्षर करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने उद्घाटन भाषण दिया। जिसमें दूसरे कार्यकाल के पहले दिन कई Executive Orders पर हस्ताक्षर करना शामिल रहा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भाषण

America के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में राष्ट्रपति परेड का आयोजन किया गया। परेड देखने के बाद ट्रंप ने अपना दूसरा भाषण दिया। Trump Executive Orders पर हस्ताक्षर करने से पहले ट्रंप के भाषण ने सरकार की आगामी नीति को दुनिया के सामने स्पष्ट रूप से पेश किया। Trump के भाषण में पिछले प्रशासन की 80 से अधिक कार्रवाइयों को निरस्त करने की बात शामिल थी। उन्होंने इन्हें पिछले (बाइडेन) प्रशासन की विनाशकारी और कट्टरपंथी कार्यकारी कार्रवाइयां करार दिया।

US Capitol हमले के आरोपी को माफ़ कर दिया गया

अपने नए कार्यकाल के पहले दिन शपथ लेने की पूर्व संध्या पर अमेरिकी US President Donald Trump ने कहा है कि वह यूएस कैपिटल हमले के करीब 1,500 आरोपी लोगों को माफ कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने न्याय के इतिहास में सबसे बड़े अभियोजन और जांच मामले को खत्म करने के लिए प्रशासनिक क्षमा शक्तियों का इस्तेमाल किया है। मालूम हो कि January 6 US Capitol पर हुए हमले में 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इसके अलावा अमेरिका में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के दौरान भी खतरा पैदा हो गया था।

सत्ता में आते ही ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने राष्ट्र के नाम अपने पहले दिन के संबोधन में कई अहम बातों और भविष्य की योजनाओं पर काम करने की बात कही है। इनमें शीर्ष प्राथमिकता के साथ मैक्सिको के साथ अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर National Emergency की घोषणा करना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से अब सीमाओं पर अवैध प्रवेश को रोका जाएगा।

साथ ही, Republican Government देश में मौजूद लाखों लोग, जो आपराधिक मामलों में शामिल हैं, उन्हें उनके स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगी। ट्रंप ने कहा कि इस नए कार्यकाल में Joe Biden प्रशासन के मुकाबले अमेरिकी सीमाओं पर मजबूत सैन्य बल तैनात करने के आदेश जारी किए जाएंगे। कुल मिलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले दिन के भाषण में आव्रजन को रोकना, जीवाश्म ईंधन क्षेत्र में प्रगति और पर्यावरण से जुड़े नियमों को पूरी तरह लागू करना शामिल रहा।

ये भी पढें: Donald Trump के बयान से दुनिया में हलचल तेज, Peacekeeping और Third World War को लेकर कही ये बातें

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories