Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंBharatpur Viral Video: भयावह! दसवी की छात्रा के दिन दहाड़े अपहरण के...

Bharatpur Viral Video: भयावह! दसवी की छात्रा के दिन दहाड़े अपहरण के वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस ने दी प्रतिक्रिया; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Bharatpur Viral Video: राजस्थान के भरतपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि वीडियो में कुछ बदमाश एक नाबलिग लड़की का दिन दहाड़े अपहरण करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि आसपास में मौजूद लड़कियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल हो गए। बता दें किस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं अब इस Bharatpur Viral Video पर पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Bharatpur Viral Video में मचा हड़कंप

दरअसल Bharatpur Viral Video सामने आते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। बता दें कि एनडीटीवी राजस्थान द्वारा शेयर इस वीडियो को Gaurav Dwivedi नाम के एक्स यूजर ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़कियां आपस में बातचीत करते हुए पैदल जा रही होती है।

गौरतलब है कि पहले से ही खड़ी एक बोलेरो गाड़ी से कुछ बदमाश बाहर निकलते है और एक लड़की को उठाकर जबरदस्ती गाड़ी में डाल देते है। हालांकि अन्य लड़कियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी। वहीं अब इसे लेकर पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है (Bharatpur Viral Video)।

वायरल वीडियो पर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि इस वायरल वीडियो पर भरतपुर पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “उक्त घटना जिला डीग की है, जिसके घटना के संबंध में जिला पुलिस डीग
DeegPolice ने अवगत कराया कि पीड़िता के पिता द्वारा रिपोर्ट दी है कि उसकी नाबालिक पुत्री का अपहरण उसके पति, देवर व दो अन्य व्यक्तियों द्वारा किया गया है ।

पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस थाना पहाड़ी जिला डीग पर प्रकरण संख्या 446/2024 दर्ज कर, पुलिस टीम का गठन किया गया है एवं गठित पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है”। पिता की शिकायत पर नाबालिग के पति, देवर समेत अन्य दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Latest stories