Sunday, March 16, 2025
Homeपॉलिटिक्स'दुनिया 2005 के बाद अस्तित्व में आई…', जब बिहार विधानसभा में Tejashwi...

‘दुनिया 2005 के बाद अस्तित्व में आई…’, जब बिहार विधानसभा में Tejashwi Yadav ने दिया ये बयान, आगे का नजारा हिला देगा आपका दिमाग

Date:

Related stories

Tejashwi Yadav: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वादों और दावों के बीच चुनावी बयानबाजी जारी है। इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर तीखा हमला बोला है और प्रदेश के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM पर निशाना साधा है।

प्रादेशिक निजी न्यूज़ पोर्टल फर्स्ट बिहार झारखंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नेता प्रतिपक्ष के भाषण के कुछ अंश को कैप्शन में लिखा कि,”तेजस्वी ने कहा कि, ”’मुझे लगा था कि सभी विधायक, CM यहां होंगे, लेकिन न तो मुख्यमंत्री मौजूद हैं, न ही दोनों उपमुख्यमंत्री है। सुनने का कलेजा होना चाहिए, लेकिन कोई दिख ही नहीं रहा। वे भी जानते हैं कि यहां उनका भांडा फूटने वाला है।”

Tejashwi ने CM नीतीश पर कसा तंज

“अगर सभी लोग सदन में आएंगे तो हम सबके लिए बेहतर होगा। क्योंकि बिहार में 2005 के पहले कुछ था कहां। संसार की उत्पत्ति तो 2005 के बाद हुई है।” ये बयान जब नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में दे रहे थे, उस वक्त पीछे से राजद सदस्यों ने मेज थपथपाकर शेम- शेम कहते हुए Tejashwi Yadav का हौसला अफजाई की। उसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर तंज कसा।

इससे पहले सोमवार 3 मार्च को बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार बजट पेश कर रही थी। चुनावी साल होने के कारण राज्य की निगाहें नीतीश सरकार के बजट पर टिकी थीं। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक Video पोस्ट कर कुछ ही मिनटों में सियासी पारा चढ़ा दिया। जिसमें वो दावा करते दिखें कि वो जनता से जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा करेंगे। उन्होंने इशारों-इशारों में Nitish Kumar पर फिर तंज कसते दिखे।

Nitish को लेकर बिहार में सियासी पारा हाई

आपको बता दें कि वीडियो में तेजस्वी कहते नजर आ रहे हैं, “मैं 𝟑𝟔 साल का हूँ, 𝟕𝟓 साल का नही। जुमलेबाजी नहीं करता! मेरे को लंबी Politics करनी है, जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा। अभी तक जो कहा है वो किया है। मेरी उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है।”

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने CM Nitish Kumar की उम्र को लेकर सवाल उठाए हों। इससे पहले भी वह बिहार के सीएम को थका हुआ, बीमार, रिटायर्ड मुख्यमंत्री आदि बता चुके हैं। वैसे भी तेजस्वी यादव NDA सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। वह अक्सर कहते रहे हैं कि नीतीश-बीजेपी सरकार ने 25 साल में दो पीढ़ियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।

बता दें कि RJD नेता नीतीश कुमार की उम्र को मुद्दा बनाकर Bihar Assembly Elections 2025 के लिए प्रचार करने में जुटे हैं। अब देखना यह है कि तेजस्वी यादव अपनी रणनीति में कितने सफल होते हैं। वैसे यह तो विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही पता चलेगा। जिसके लिए अभी से करीब 5 महीने और इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission में फिटमेंट फैक्टर नहीं बढ़ा तो… सैलरी और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी? सच जानकर हिल जाएगा दिमाग

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories