सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंWrestlers Protest: बृजभूषण पर BJP हाईकमान का एक्शन! बयानबाजी न करने को...

Wrestlers Protest: बृजभूषण पर BJP हाईकमान का एक्शन! बयानबाजी न करने को कहा, अयोध्या रैली भी करनी पड़ी रद्द

Date:

Related stories

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के मामले में अब BJP हाईकमान एक्शन में आ गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व ने पहलवानों के मामले में बृजभूषण को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है। सूत्रों की मानें तो हाईकमान के निर्देश पर ही बृजभूषण ने 5 जून को होने वाली प्रस्तावित रैली रद्द की है। बीजेपी ने बृजभूषण से रैली न करने को कहा था।

5 जून को अयोध्या में होनी थी रैली

पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में जन चेतना रैली का आह्वान किया था। बीजेपी सांसद बृजभूषण ने इस रैली में 11 लाख लोगों के उनके समर्थन में आने का दावा किया था, लेकिन शुक्रवार (2 जून) को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने रैली को रद्द करने की घोषणा कर दी।

विपक्षी दलों पर लगाया आरोप

बृजभूषण ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मेरे प्रिय शुभचिंतकों! आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।

रैली स्थगति करने की घोषणा

उन्होंने आगे लिखा, वर्तमान स्थिति में कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियां कर प्रांतवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके, लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए “जन चेतना महारैली, 5 जून, अयोध्या चलो” कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

अपने समर्थकों के नाम दिया संदेश

पोस्ट के आखिर में बृजभूषण ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका परिवार सदैव कर्जदार रहेगा। बृजभूषण की रैली रद्द करने की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें उतर आई हैं। गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वजातीय खाप पंचायत के बाद आज शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत बुलाई गई है।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सामने आई बृजभूषण के खिलाफ FIR की जानकारी, सेक्सुअल फेवर, छेड़छाड़ जैसे 10 आरोप, कई धाराओं में दर्ज है केस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories