BR Ambedkar Birth Anniversary: भारत में हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। इसे देश में Bhim Jayanti के नाम से भी जाना जाता है। इससे पहले जान लें कि भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले Dr. Bhimrao Ambedkar का जन्म 14 अप्रैल 1891 को एमपी के महू में एक दलित परिवार में हुआ था। वे आजाद भारत के पहले कानून मंत्री बने थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के समाधान के लिए विभिन्न कानूनों और सुधारों का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। BR Ambedkar Birth Anniversary के अवसर पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी एक प्रेरक कहानी, जिसे जानकर आपको गर्व महसूस होगा।
BR Ambedkar Birth Anniversary: बाबा साहब को क्यों देना पड़ा था इस्तीफा?
डॉ. भीमराव अंबेडकर हमेशा से चाहते थे कि महिलाओं को पुरुषों के समान समाज में बराबरी का दर्जा मिले। इसके लिए वे संघर्षरत थे। इस पर अंबेडकर ने एक विधेयक पारित करने का प्रस्ताव रखा, जिसमें प्रस्ताव था कि बेटियों को पिता की संपत्ति पर बेटों के बराबर अधिकार मिलना चाहिए। इस विधेयक को Hindu Code Bill कहा जाता है। इस विधेयक का उद्देश्य महिलाओं के लिए संपत्ति के अधिकार, विवाह और तलाक से जुड़े कानूनों में सुधार लाना था।
Ambedkar Jayanti 2025 पर देश उनको याद कर रहा है लेकिन इनसे पहले जान लें कि अंबेडकर समाज में महिलाओं और दलितों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत थे और इस विधेयक को ऐतिहासिक कदम मानते थे। वे इस विधेयक को एक सामाजिक क्रांति के रूप में देखते थे। कहा जाता है कि नेहरू हिंदू कोड बिल को धीरे-धीरे लागू करने के पक्ष में थे, लेकिन Dr. Bhimrao Ambedkar चाहते थे कि हिंदू कोड बिल में किए गए सुधारों को जल्दी और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इस वजह से उनके और सरकार के बीच मतभेद बढ़ने लगे। जब Ambedkar को लगा कि नेहरू और उनकी सरकार इस बिल को लागू करने के लिए गंभीर नहीं हैं, तो उन्होंने 1951 में कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
Ambedkar Jayanti 2025: बैंक या सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे?
आपको बता दें कि 14 अप्रैल यानी सोमवार को पूरे देश में BR Ambedkar Birth Anniversary मनाई जाएगी। डॉ. अंबेडकर जयंती पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है। केंद्र सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है, जिसके तहत ज्यादातर राज्यों में स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे। देश के कई शहरों में पूरी तरह से छुट्टी रहती है। ज्यादातर राज्यों में इस दिन सरकारी और निजी संस्थान बंद रहते हैं।
ऐसे में अगर आप Ambedkar Jayanti 2025 के दिन सोमवार को बैंक जाकर अपने जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं तो पहले जान लें कि आपके राज्य में बैंक की छुट्टी है या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा, झारखंड, सिक्किम, तमिलनाडु, गुजरात, चंडीगढ़, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, Bihar, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, Uttarakhand, असम और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़, मेघालय, मध्य प्रदेश, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश और New Delhi में बैंक खुले रहेंगे।