Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसे लेकर देश-विदेश में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है। हर कोई Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है। वहीं, भारतीय टीम अन्य देशों की टीमों के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, Jasprit Bumrah के चोटिल होने की खबर से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
वहीं, अब ख़बर सामने आई है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत को दुबई में हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई है। हालांकि, स्टार बल्लेबाज की चोट कितनी गंभीर है, यह जानने के लिए प्रशंसकों को आधिकारिक बयान का इंतजार करना होगा। लेकिन Champions Trophy 2025 में पहला मैच खेलने से पहले ही इसे भारतीय टीम के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
हार्दिक के शॉट से पंत को लगी चोट
भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पंत को चोट लगने के बाद लंगड़ाते हुए देखा जा सकता है। इसे देखकर ज्यादातर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई है। निखिल नाम के एक एक्स-हैंडल यूजर ने इस Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा, “ऋषभ पंत के घुटनों में चोट लग गई है। उम्मीद है कि यह गंभीर नहीं होगी।”
Rishabh Pant की चोट पर विशेषज्ञ की राय
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर कई रिपोर्ट सामने आई हैं। वहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत के साथ यह घटना उस समय हुई जब Hardik Pandya ने नेट्स में एक जोरदार शॉट मारा। जो अनजाने में सीधा पंत के घुटने पर लगा। इसके तुरंत बाद पंत दर्द से कराहने लगे। फिर सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा पंत को मेडिकल सहायता मुहैया कराई गई। हालांकि इसके तुरंत बाद पंत घुटने पर पट्टी बांधकर फिर से अभ्यास करते नजर आए।
खेल पत्रकारों का मानना है कि इस वीडियो को देखने के बाद तस्वीर खास तौर पर चिंताजनक है। इसके पीछे उनका तर्क है कि पंत काफी चोट के बाद Team India में लौटे हैं। दिसंबर 2022 की घटना का जिक्र करते हुए वे कहते हैं कि पंत कार दुर्घटना के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे। ऐसे में हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे स्वस्थ रहें। वे Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया की जीत में अपना योगदान देते रहें।