DA Hike: दिवाली से पहले ही केंद्र सरकार लगातार गिफ्ट पर गिफ्ट दे रही है। पहले जीएसटी में जीएसटी दरों में बदलाव किया गया, वहीं अब सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सरकार की तरफ से दिवाली से ठीक पहले, अक्टूबर के पहले हफ़्ते में इसकी घोषणा की जा सकती है। इस संशोधन के साथ, कर्मचारियों के लिए डीए 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा, जो जुलाई 2025 से पूर्वव्यापी रूप से लागू होगा।
दिवाली से पहले केंद्र सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा – DA Hike
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि अक्टूबर के महीने में यानि ठीक दिवाली से पहले केंद्र सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए 3 प्रतिशत DA Hike का तोहफा दे सकती है, अगर ऐसा होता है तो DA 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा, जो जुलाई 2025 से लागू होगा। फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन महीने का बकाया भी मिलेगा, जिसका भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ किए जाने की उम्मीद है। यानि यह साफ है कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली खुश खास और तोहफे से रोशन होने वाली है। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन जल्द इसका ऐलान होने की उम्मीद है।
8th Pay Commission को लेकर क्या है ताजा अपडेट
बता दें कि इसी साल जनवरी में केंद्र सरकार की तरफ से 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई थी। वहीं DA Hike के ऐलान के साथ कर्मचारी यह उम्मीद कर रहे है कि सरकार को कमेटी का भी गठन करना चाहिए, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके। एक्सपर्ट के मुताबिक जनवरी 2026 में 8th Pay Commission लागू होना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, क्योंकि कमेटी गठन के बाद कमेटी को रिपोर्ट तैयार करने में करीब 1.5 से 2 साल का समय लगता है। यानि 8th Pay Commission 2027 के आखिरी या 2028 के शुरू तक लागू हो सकता है। वहीं अब देखना होगा कि सरकार की तरफ से इसे कब लागू किया जाता है।