Saturday, February 8, 2025
Homeदेश & राज्यDelhi Assembly Election 2025: 'फिर से आ रहे हैं केजरीवाल', Bhagwant Mann...

Delhi Assembly Election 2025: ‘फिर से आ रहे हैं केजरीवाल’, Bhagwant Mann ने दिल्ली में किया रोड शो, AAP समर्थकों की भीड़ देख कही ये बातें

Date:

Related stories

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में है। सभी राजनीतिक दल दिल्ली के हर घर तक अपनी बात पहुंचाने में जुटे हुए हैं। ताकि वोटों को साधा जा सके। इसी कड़ी में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है। सोमवार को Punjab के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने दिल्ली के शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल रोड शो किया। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। रोड शो में शामिल लोगों ने केजरीवाल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की और कहा कि ‘दिल्ली में फिर से आ रहे हैं केजरीवाल’।

CM मान ने दिल्ली की जनता के लिए कही ये बात

इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के CM Bhagwant Mann ने रोड शो के दौरान कहा कि,” दिल्ली की जनता की जोश भरी भीड़ यह दर्शाती है कि वे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की ईमानदार सोच और जनोन्मुखी राजनीति को वापस लाने के लिए तैयार हैं। जोश, जुनून और इंकलाब के नारों ने मन को दोगुनी खुशी और संतुष्टि दी। सम्मान के लिए सभी का दिल से शुक्रिया। इंकलाब जिंदाबाद।”

केजरीवाल सरकार में दिल्ली में हुए ये विकास

गौरतलब है कि पिछले दस सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। केजरीवाल सरकार देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी चौमुखी विकास और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जानी जाती है। आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली के स्कूलों की व्यवस्था विश्व स्तर पर चर्चा का केंद्र रही है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई से लेकर कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन तक से छात्रों ने देश में अपना नाम रौशन किया है।

इसके अलावा जानकारी हो कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हर घर में 200 यूनिट मुफ्त बिजली और हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली की महिलाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य में परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया गया है। इसमें महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा आदि शामिल है। बहरहाल, Delhi Assembly Election 2025 में आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। जहां उसका सीधा मुकाबला बीजेपी से होता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की गारंटी! Delhi Assembly Election 2025 में AAP ने पोस्टर के जरिए पूछे सवाल, समर्थकों ने दिए चौंकाने वाले जवाब

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories