शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
होमख़ास खबरेंBarack Obama Remarks: ओबामा पर फूटा निर्मला सीतारमण का गुस्सा, कहा-'जिन्होंने मुस्लिम...

Barack Obama Remarks: ओबामा पर फूटा निर्मला सीतारमण का गुस्सा, कहा-‘जिन्होंने मुस्लिम देशों पर बरसाए बम, उन पर कैसे करें भरोसा’

Date:

Related stories

UDAN योजना के तहत सैकड़ों नए हवाई अड्डे बनाएगी मोदी सरकार! Budget 2025 में हुई घोषणा से करोड़ों नागरिकों को होगा फायदा

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025-26 में UDAN (उदय देश का आम नागरिक) योजना के संशोधित संस्करण की घोषणा की।

Barack Obama Remarks: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व शर्मा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बराक ओबामा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कई मुस्लिम देशों पर बम बरसाए, उन पर हम कैसे भरोसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाना आसान है। पहले खुद की तरफ देख लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में सेना की बड़ी कार्रवाई, उपद्रवियों के 12 बंकर तबाह, आगजनी-तोड़फोड़ के मामले में 135 गिरफ्तार

‘ऐसे बयानों का मिलेगा कड़ा जवाब’

रविवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि बराक ओबामा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रहे हैं। जब वे राष्ट्रपति थे तो उनके कार्यकाल में छह मुस्लिम बहुल देशों पर 26,000 से ज्यादा बार बमबारी की गई थी। बमबारी की इन घटनाओं में हजारों लोगों की जान गई थी। ऐसे में उनकी बातों पर कौन भरोसा करेगा। उन्होंने कहा कि मैं सावधानी से बोल रही हूं। हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका की दोस्ती आगे बढ़े। लेकिन, कई बार वहां से भारत की धार्मिक सहिष्णुता पर टिप्पणियां आती हैं, जो सही नहीं है। ऐसे बयानों का कड़ा जवाब दिया जाएगा।

ओबामा ने क्या कहा था ?

बता दें कि कुछ दिनों पहले PM मोदी अमेरिका दौरे पर थे। उस दौरान बराक ओबामा ने कहा था कि अगर जो बाइडन PM मोदी से मिलते हैं तो उन्हें भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का जिक्र करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मेरी मुलाकात PM मोदी से होती है तो मैं उनसे इस बारे में बात जरूर करूंगा। उनके इस बयान के बाद एक पत्रकार ने PM से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल भी पूछा था। PM मोदी ने कहा कि था कि ऐसा कुछ नहीं है। भारत जैसे देश में ये संभव ही नहीं है। भारत एकता और अखंडता के लिए जाना जाता है। यहां पर किसी के साथ धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाता।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories