शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025
होमख़ास खबरेंकल का मौसम 18 Aug 2025: MP, Rajasthan में फिर मौसम मचाएगा...

कल का मौसम 18 Aug 2025: MP, Rajasthan में फिर मौसम मचाएगा तबाही, तो हरियाणा में बारिश, तूफान ने लोगों की बढ़ाई टेंशन; चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 18 Aug 2025: देश के कई राज्यों में मौसम का अलग-अलग देखने को मिल रहा है, कहीं तेज बारिश लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है, तो कहीं बाढ़ से तबाही मची हुई है, आलम यह है कि लोग अपने घरों को छोड़कर टैंट में रहने के लिए मजबूर हो गए है, इसके अलावा पहाड़ों पर तो मौसम का अलग की रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, लगातार हो रहे भूस्खलन और बादल फटने के कारण लगातार लोगों की जान जा रही है, साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल हो रहे है, और घरों को नुकसान हो रहा है, इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 18 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

MP, Rajasthan में फिर मौसम मचाएगा तबाही

एक बार फिर राजस्थान और एमपी में मौसम करवट लेने जा रहा है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही राजस्थान में भयंकर बारिश हुई थी, जिसमे बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान हुआ था। अगर राजस्थान में कल का मौसम 18 Aug 2025 की बात करें तो मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, जयपुर, जैसलमेर समेत कई जिलों में भयंकर बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है, इसके अलावा MP में भी विभाग ने भोपाल, भिंड, बीना, दतिया, गवालियर समेत कई जिलों के लिए विभाग ने तूफान, बारिश, वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है।

हरियाणा में बारिश का दिखेगा कहर

मौसम विभाग के अनुसार पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, पानीपत, करनाल, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं के कारण विभाग ने भयंकर बारिश तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर अन्य राज्यों की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग ने आज मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने कल तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है। बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कन्नूर और कासरगोड में अगले दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।

Latest stories