Home ख़ास खबरें IND vs PAK Champions Trophy 2025: घोर अपमान! मेजबान पाकिस्तान को अपना...

IND vs PAK Champions Trophy 2025: घोर अपमान! मेजबान पाकिस्तान को अपना देश छोड़ Dubai मे खेलना पड़ेगा मैच, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर PCB की बेइज्जती

IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल टूर्नामेंटों को लेकर कड़वाहट बढ़ गई थी। नतीजतन, इसके बाद टीम इंडिया ने कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।

IND vs PAK Champions Trophy 2025
IND vs PAK Champions Trophy 2025

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिस मैच का क्रिकेट फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं, उसके शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। जी हां, भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलती नजर आएंगी। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस हाई-वोल्टेज मैच पर टिकी हैं। वहीं, IND vs PAK Champions Trophy 2025 का यह बड़ा मैच खेलने के लिए रिजवान की टीम दुबई पहुंच चुकी है। इसके साथ ही दुनियाभर में पाकिस्तानी टीम का मजाक बनना भी शुरू हो गया है।

क्यों उड़ा Pakistan का मजाक?

दरअसल पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान देश है। लेकिन टीम इंडिया पड़ोसी देश में जाने के बजाय दुबई में इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेल रही है। वहीं मेजबान पाकिस्तान को यह मैच खेलने के लिए अपना देश छोड़कर दुबई आना पड़ रहा है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच लंबी खींचतान की खबरें भी आई थीं। आखिरकार ICC ने फैसला लिया था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो दुनिया की बाकी टीमें उसके साथ मैच खेलने दुबई के स्टेडियम में आएंगी। अब जानिए IND vs PAK Champions Trophy 2025 के बीच में पाकिस्तान का मजाक क्यों उड़ाया जा रहा है। दरअसल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला देश अपने यहां का स्टेडियम छोड़कर दूसरे देश में मैच खेलने आया हो।

सोशल मीडिया पर PAK की बेइज्जती

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान देश पाकिस्तान टीम के दुबई पहुंचने पर PCB के एक्स-पोस्ट पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक रिजवान की टीम का मजाक उड़ा रहे हैं। लोग इसे पाकिस्तान का बड़ा अपमान मान रहे हैं।

क्रिकेट अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ”आईसीसी प्रतियोगिताओं के इतिहास में यह पहली बार है कि एक मेजबान देश (पाकिस्तान) चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच के लिए सह-मेजबान देश (UAE) की यात्रा कर रहा है।”

वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूजर ने आईसीसी पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, “मेजबान राष्ट्रीय टीम मैच खेलने के लिए विदेश क्यों जाती है, यह दयनीय है। ICC को 2003 की तरह अंक देने चाहिए थे, जब देश केन्या में खेलने नहीं गए थे, मैच छोड़ने के बाद अंक दिए थे, यह हास्यास्पद है।”

पाकिस्तान क्यों नहीं गई टीम India?

मालूम हो कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल टूर्नामेंटों को लेकर कड़वाहट बढ़ गई थी। नतीजतन, इसके बाद Team India ने कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंटों में तटस्थ स्थलों पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं। उसके बाद से यह पहला मौका है, जब आईसीसी ने पाकिस्तान को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है।

हालांकि पाकिस्तान ने पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान भारत का दौरा किया था। लेकिन इसके बाद बीसीसीआई सुरक्षा आदि मुद्दों के चलते अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है। मालूम हो कि पाकिस्तान को आतंकियों की पनाहगाह भी कहा जाता रहा है। साल 2009 में पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद सुरक्षा को लेकर पूरी दुनिया में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना हुई थी। इन सब कारणों के चलते BCCI अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से बचता रहा है।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Champions Trophy 2025 में रिजवान स्‍क्‍वॉड ही दिलाएगी भारत को जीत? पाकिस्तान के किस खिलाड़ी ने की टीम रोहित को मदद? तमाम भविष्यवाणी हो जाएगी फेल..पढ़ लें ये ख़बर

Exit mobile version