Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंIND vs PAK Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों को रखना...

IND vs PAK Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों को रखना होगा खामोश, नहीं तो भारत के खिलाफ मचा सकता है कहर

Date:

Related stories

IND vs PAK Champions Trophy 2025: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर कोई भी पासा पलटने में सक्षम हैं। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर जीत के साथ की थी। वहीं, गत चैंपियन पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs PAK Champions Trophy 2025 मैच से पहले रिजवान की टीम का आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया हो सकता है। लेकिन बीते सालों में भारतीय टीम ने वनडे में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है। हालांकि साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस लिहाज से भारत को कल के मैच में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है।

मोहम्मद रिजवान

इन दिनों पाकिस्तान टीम की पूरी जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान के कंधों पर है। टीम के कप्तान होने के साथ-साथ वह एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन बड़ी बात यह है कि बड़े मैचों में उनका बल्ला अक्सर गरजता रहा है। Mohammad Rizwan ने 2021 टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाने में बाबर के साथ मजबूत साझेदारी निभाई थी।

इस तरह पाकिस्तान यह मैच 10 विकेट से जीतने में सफल रहा। दोनों ने मैदान की हर दिशा में खूबसूरत शॉट खेले थे। इतना ही नहीं ये दोनों बल्लेबाज इस मैच में नाबाद पवेलियन लौटे थे। पाकिस्तान का ये विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान विश्व क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए बड़ा चेहरा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान चाहेगा कि मोहम्मद रिजवान IND vs PAK Champions Trophy 2025 में रन बनाएं।

बाबर आजम

बाबर आजम हाल के दिनों में विश्व क्रिकेट में विस्फोटक पारी खेलने के लिए मशहूर हैं। वह पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान भी हैं। अनुभवी होने के साथ-साथ वह आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला खामोश है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि भारत के खिलाफ मैच में Babar Azam का बल्ला चलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने भले ही धीमी पारी खेली हो। लेकिन वह अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे।

ऐसे में IND vs PAK Champions Trophy 2025 मैच में भी बाबर का बल्ला चल सकता है। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अगर यह पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिका रहा तो भारत के लिए मुसीबत बन सकता है। क्योंकि जीत दिलाते हुए भी जब वह पिच पर टिका रहता है तो सिर्फ थोक में रन बटोरने में ही सफल होता है। रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक बाबर ने भारत के खिलाफ कुल आठ वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने 218 रन बनाए हैं। इस दौरान उसके बल्ले से सिर्फ एक बार अर्धशतक देखने को मिला है। टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में उसका सर्वाधिक स्कोर 50 रन है।

शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी को मौजूदा पाकिस्तान टीम में स्पीड का बादशाह माना जाता है। वह नई गेंद से पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करते रहे हैं। वह दोनों दिशाओं में स्विंग और अच्छी लाइन लेंथ के कारण अक्सर विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखते हैं। वह कई मैचों में भारत के खिलाफ कहर बरपाते रहे हैं। शाहीन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए IND vs PAK Champions Trophy 2025 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा।

भारतीय बल्लेबाजों को उनकी गेंद पर सही शॉट खेलना होगा। वरना वह भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं। खास तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को Shaheen Afridi की गेंदों को परखने की जरूरत होगी। क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान मैच की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में शॉट खेलते हैं। पाकिस्तान के बाएं हाथ के ये तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपनी स्विंग गेंदों से टीम इंडिया के दिग्गजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Champions Trophy 2025: घोर अपमान! मेजबान पाकिस्तान को अपना देश छोड़ Dubai मे खेलना पड़ेगा मैच, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर PCB की बेइज्जती

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories