IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार दोपहर होने वाले इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर है। IND vs PAK Champions Trophy 2025 मैच से पहले सट्टा बाजार और सट्टेबाजों के बीच गरमागरमी का माहौल देखने को मिल रहा है। इसे लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स आ रही हैं। लेकिन जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानने के बाद आप दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे। इस मैच के लिए Betting Bazar में हलचल तेज है। इसको लेकर एनबीटी में एक आर्टिकल छपी है। जिसमें एक अच्छी खबर सामने आई है। इसे जानकर टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस खुश हो सकते हैं।
IND vs PAK मैच को लेकर सट्टा बाजार गर्म
एनबीटी की एक रिपोर्ट में सट्टा बाजार के हवाले से कहा गया है ”टीम इंडिया सट्टेबाजों की फेवरेट मानी जा रही है। Satta Bazar के शुरुआती रेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अगर कोई भारतीय टीम पर 10,000 रुपये का दांव लगाता है और उस दांव को जीतने में सफल हो जाता है तो उनको सिर्फ 4100 रुपये ही मिलेंगे। वहीं अगर कोई Pakistan क्रिकेट टीम पर 4200 रुपये का दांव लगाता है और वह दांव जीत जाता है तो उसे बदले में 10,000 रुपये की मोटी रकम मिल सकती है।” यहां ध्यान दें कि एनबीटी के इस रिपोर्ट में बुकियों के हवाले से बताया गया है कि ”चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान देश पाकिस्तान की टीम आज के मुकाबले में भारत के खिलाफ हल्की है। इसलिए उसपर सट्टा लगाने वाले को ज्यादा रकम दिए जाने की संभावना बनी हुई है।”
सट्टा बाजार का गणित समझें
आपको बता दें कि NBT की रिपोर्ट में कहा गया है कि, ” IND vs PAK मैच को लेकर बुकी द्वारा 41-42 का भाव बताया गया है। वहीं इस रिपोर्ट में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी मैच में रोहित की टीम के पक्ष में सट्टेबाजों का पलड़ा भारी बताया गया है। इसलिए उन पर सट्टा लगाने वाले को काफी कम रकम दी जाने की बात कही गई है। हालांकि मैच के दौरान इसमें बदलाव होने की संभावना भी जताई गई है। उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि अगर मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तान की टीम टीम इंडिया पर हावी हो जाती है तो रेट में सीधा बदलाव देखने को मिल सकता है। जैसे अगर रिजवान की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में टीम इंडिया के तीन-चार विकेट चटका लेती है तो दोनों टीमों के लिए तय रेट में बड़ा बदलाव हो सकता है।”
एनबीटी की रिपोर्ट में रेट को लेकर बुकी के हवाले से कहा गया है कि, ”यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मैच के दौरान टीम कैसा प्रदर्शन करती है। सट्टेबाजों की भाषा में मैच के दौरान किसी भी टीम की लंबी पारी पहली पारी के Cricket Score पर निर्भर करती है। अगर सट्टेबाज 303 रन नहीं बनाने पर दांव लगाता है। अगर टीम India पाकिस्तान के खिलाफ 302 या उससे कम स्कोर बनाती है तो बाजी लगाने वाला को जीत हासिल हुई मानी जाएगी। वहीं, अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 303 या उससे अधिक स्कोर बनाती है तो बुकी जीत जाएगा।”
डिसक्लेमर: लेखक इन चीजों को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देता है। ध्यान दें कि सट्टा लगाना भारत में कानूनन अपराध है। इससे जितना हो सके आप लोगों को बचना चाहिए।