Monday, February 10, 2025
Homeख़ास खबरेंJammu Kashmir News: कठुआ में पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत,...

Jammu Kashmir News: कठुआ में पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत, इलाज के दौरान पीएसाई दीपक शर्मा शहीद; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

क्या BJP की रणनीति पर दौड़ रहे Farooq Abdullah? कटरा में गाते नजर आए ‘मैं आया, मैं आया शेरा वालिये,’ क्यों Congress को झटका?

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर में सियासी मिजाज तेजी से बदल रहा है। कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया गठबंधन के बिखरने पर चिंता व्यक्त करती है, तो कभी JKNC चीफ कटरा में भजन गाते नजर आते हैं।

क्या J&K में लहराता था Pakistan का झंडा? Kangana Ranaut ने साझां की खास तस्वीर; BJP-Congress शासन के बीच बता दिया बड़ा फर्क

Kangana Ranaut: जम्मू-कश्मीर के अतीत और वर्तमान को लेकर सियासी गलियारों में आज भी चर्चा का बाजार गर्म रहता है। केन्द्र की ओर से जम्मू-कश्मीर की बदली तस्वीर पेश की जाती है, तो वहीं विपक्ष बदहाली का जिक्र कर पलटवार करता है। इन्हीं वार-पलटवार के बीच BJP सांसद कंगना रनौत की एंट्री हो गई है।

EVM पर Congress के सहयोगी CM Omar Abdullah के बदले सुर! Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में PM Modi की जमकर की तारीफ

Omar Abdullah: सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। ऐसी संभावना राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए लगाई जा रही है। दरअसल, आज Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की भर-भरकर तारीफ की है।

Jammu-Kashmir में पर्यटकों को PM Modi की सौगात! जानें Z-Morh Tunnel अर्थव्यवस्था को दुरुस्त कर कैसे साबित होगा मील का पत्थर?

Z-Morh Tunnel: उत्तर भारत में जहां एक ओर महाकुंभ के शुरुआत की धूम है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आज बहुप्रतिक्षित जेड मोड़ टनल सुर्खियों का विषय बना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 6.4 किमी लंबे जेड मोड़ टनल, सोनमर्ग का उद्घाटन करने वाले हैं।

Indian Railways: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच पटरी पर दौड़ी रेल इंजन! Ashwini Vaishnaw ने जारी किया मनमोहक Video; देखें

Indian Railways: पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद अहम माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेने विभिन्न माध्यमों से कश्मीर पहुंच रहे हैं।

Jammu Kashmir News: मंगलवार रात करीब 10.35 बजे कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) परिसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग की घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप एक पीएसआई दीपक शर्मा घायल हो गए और 1 गैंगस्टर की गोलीबारी में मौत हो गई। घायल पीएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Jammu Kashmir News: क्या है पूरा मामला

कठुआ पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10.35 बजे कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) परिसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग की घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप एक पीएसआई दीपक शर्मा घायल हो गए और 1 गैंगस्टर की गोलीबारी में मौत हो गई। घायल पीएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि पीएसआई दीपक शर्मा की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर एलजी कार्यालय ने क्या कहा?

जम्मू कश्मीर एलजी कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “मैं पीएसआई दीपक शर्मा की वीरता और अदम्य साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कठुआ में एक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को बहादुरी से लड़ते हुए और मार गिराते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे दिलों में अंकित रहेगा। शहीद दीपक शर्मा के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ। राष्ट्र शहीद के परिवार के साथ एकजुटता से खड़ा है”।

मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत

मंगलवार रात करीब 10.35 बजे कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) परिसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग की घटना हुई। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में पीएसआई दीपक शर्मा भी शहीद हो गए।

Latest stories