Kanjhawala Case: दिल्ली में कंझावाला कांड को लेकर सुल्तानपुरी थाने के बाहर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान घटना और सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद सभी को झकझोर कर रख दिया है और दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े हुए हैं। आरोपियों के बयानों के आधार पर सीसीटीवी की मैंपिंग की गई। सीसीटीवी की मैपिंग दौरान पता चला कि मुरथल में भीड़ ज्यादा थी इसलिए वह आरोपी वापस आ गए और गाड़ी में घूम घूम कर शराब पीते रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले दिल्ली के स्पेशल सीपी
कंझावाला मामले पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “युवती की लाश मिली जो काफी दुखद है। अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है और पांचों आरोपी की रिमांड मिली है।” बता दें कि इस मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। इसके अलावा मोबाइल लोकेशन के जरिए भी आरोपियों और पीड़ितों का रूट मैप तैयार किया गया है, जिससे पता लगाया जा रहा है कि घटना या वारदात किस समय घटित हुई थी।
बीजेपी आईटी सेल ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
वहीं इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इतना लाचार नहीं होना चाहिए, जो महिला सुरक्षा को उम्मीद के भरोसे छोड़कर कट ले। पंजाब में तो पुलिस भी आम आदमी पार्टी की सरकार के पास है। लेकिन वहां महिलाएं छोड़िए, कोई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार चलाने और नौटंकी करने में फर्क है।”
क्या था पूरा मामला
बता दें कि नए साल के सेलिब्रेशन के लिए आरोपी मुरथल गए हुए थे। सुल्तानपुर में शनिवार रात को 10 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में इंसानियत शर्मसार हो गई। शराब के नशे में धुत आरोपी ने कार से युवती को घसीटते हुए सुल्तानपुरी से जोंटी गांव, कंझावाला तक लाए। अगले बब्बर और पहिए के बीच यूपी फंसी हुई थी। इसके बाद कार में फंसा हुआ शव जब सड़क पर गिरा तो युवक वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने जब युवती का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको देखा तो उनका दिल दहल गया क्योंकि लड़की का एक हिस्सा बिल्कुल गायब हो चुका था और शरीर में एक खून की बूंद भी नहीं थी। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Also Read- BUSINESS IDEA: इस धांसू बिजनेस को कम लागत में करें शुरु, कमाई इतनी होगी कि गिनते रह जाएंगे आप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।






