Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंINDIA bloc दिशाहीन और मुद्दाविहीन…, Kapil Sibal ने बताया BJP के जीत...

INDIA bloc दिशाहीन और मुद्दाविहीन…, Kapil Sibal ने बताया BJP के जीत का मास्टर प्लान

Date:

Related stories

INDIA bloc: विपक्षी दलों ने एनडीए को कड़ी टक्कर देने के मकसद से ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था। INDIA bloc लोकसभा चुनाव के दौरान भले ही सत्ता में वापसी नहीं कर पाया हो, लेकिन वह भाजपा को अपने दम पर बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने से रोकने में सफल रहा था।

हालांकि, पिछले कई विधानसभा चुनावों में उसकी बिखरी हुई छवि उसके पक्ष में काम नहीं आई। इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलता रहा है। जो पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों का सहारा लेती नजर आ रही थी, वह INDIA Alliance टूटने के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली चुनावों में बंपर जीत दर्ज कर सरकार बनाने में सफल रही।

दूसरी ओर ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आदि को चुनावी हार का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं, AAP पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार आधी से भी कम सीटों पर सिमट गई है।

अब इन सबके बीच लोकसभा चुनाव के दौरान अस्तित्व में आए विपक्षी गठबंधन INDIA Alliance के प्रमुख दलों के नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं। वे विपक्षी गठबंधन की सफलता और असफलता पर खुलकर अपने विचार रख रहे हैं।

इसके साथ ही वे BJP की विजय तिकड़ी पर भी अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद Kapil Sibal का ताजा बयान सामने आया है। जिसमें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल INDIA bloc की हार पर उनका दर्द झलक रहा है।

Kapil Sibal की ‘इंडिया’ गठबंधन को सलाह

निजी समाचार एजेंसी ANI ने कपिल सिब्बल के बयान को x हैंडल से जारी किया। ANI ने कैप्शन में लिखा, “राज्यसभा सांसद Kapil Sibal कहते हैं, “कांग्रेस पार्टी हमेशा साथ मिलकर काम करने और आम सहमति से आगे बढ़ने की कोशिश करती है। यह सच है कि कभी-कभी समस्याएँ भी आती हैं। बिहार में पिछले चुनाव में कांग्रेस को सीटें दी गईं लेकिन वे जीत नहीं पाए और आरजेडी ने कहा कि वे कांग्रेस की वजह से सत्ता में नहीं आ सके।”

सिब्बल ने आगे कहा, ”सभी दलों INDIA Alliance को यह तय करना होगा कि चुनाव कैसे लड़ना है। BJP में फायदा यह है कि एक कमान है और वे उसी कमान के तहत चुनाव लड़ते हैं, इसलिए उन्हें भी फायदा होता है। उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में Congress ने गठबंधन में चुनाव लड़ा और उन्हें फायदा हुआ। उन्हें (India गठबंधन) बैठकर काम करना होगा…”

यहां India Alliance ने हासिल की थी जीत

पिछले लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए। इनमें से कुछ में INDIA bloc को सफलता मिली। जम्मू-कश्मीर चुनाव में ‘भारत’ गठबंधन के नतीजे उनके पक्ष में रहे। लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। यहां भी नेशनल कॉन्फ्रेंस की मदद से सरकार बनी।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में Congress को हार का सामना करना पड़ा। यहां गठबंधन के कई दल अलग-अलग चुनावी मैदान में थे। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे India Alliance के पक्ष में रहे। हालांकि इस सफलता के नायक Rahul Gandhi नहीं बल्कि हेमंत सोरेन रहे।

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के दौरान द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेतृत्व वाले ‘भारत’ गठबंधन को सफलता मिली। यहां वे 39 सीटें जीतने में सफल रहे। जिसमें 10 सीटों पर कांग्रेस की जीत भी शामिल थी।

ये भी पढ़ें: Delhi CM Face: क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम हुआ फाइनल? अटकलों में नाम सुन चौक जाएंगे आप

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories