Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आएगी। लेकिन अब स्थिति इसके उलट नजर आ रही है। अब भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के अलग-अलग राज्यों से तीर्थराज की ओर बढ़ रहे हैं। हालात यह हैं कि Prayagraj की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों किलोमीटर तक भीषण जाम लगा हुआ है। इसके चलते Maha Kumbh जाने वाले श्रद्धालुओं का जत्था और उनका काफिला कई घंटों तक हाईवे पर फंसा है।
सैकड़ों किलोमीटर तक सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फंसे हुए वाहनों की कतार 300 किलोमीटर तक फैली हुई है। इस वजह से स्थानीय ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन के लिए स्थिति को नियंत्रित करना चुनौती बन रहा है। प्रयागराज की ओर जाने वाली ज्यादातर सड़कों पर ट्रैफिक जाम को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने बड़े फैसले लिए हैं। इनमें MP से प्रयागराज जाने वाले रूट पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। वहीं, रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है, “आज Prayagraj की ओर जाना संभव नहीं है। क्योंकि 200 से 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।”
पुलिस महानिरीक्षक ने बताई असली वजह
इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (रीवा जोन) साकेत प्रकाश पांडे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि वीकेंड पर भीड़ के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर जाम लग रहा है। इसके अलावा उनकी मानें तो एक-दो दिन में यह स्थिति सामान्य हो जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक Maha Kumbh 2025 को लेकर यातायात व्यवस्था को बहाल करने और संचालन के लिए Prayagraj प्रशासन से समन्वय बनाया जा रहा है। इसके बाद ही वाहनों को संचालन की अनुमति दी जा रही है। वहीं, प्रयागराज की ओर जाने वाले जाम में फंसे एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “दावा किया जा रहा है कि वाहन 48 घंटे से फंसे हुए हैं। जबकि स्थिति यह है कि महज 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में 10-12 घंटे से अधिक का समय लग रहा है।”