Home ख़ास खबरें BPSC 70वीं को लेकर Khan Sir ने किया बड़ा खुलासा! क्या सरकार...

BPSC 70वीं को लेकर Khan Sir ने किया बड़ा खुलासा! क्या सरकार ने RE-EXAM के लिए दी सहमति? जानिए किन वजहों से नहीं हो पाई…

Khan Sir: सोमवार को खान सर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में छात्रों की भीड़ पटना के गर्दनीबाग में इकठ्ठा हुए। इस दौरान सभी की एक ही मांगें गुंज रही थी। RE-EXAM, री-एग्जाम। खान सर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए BPSC 70वीं परीक्षा को रद करने और दोबारा से परीक्षा कराने की मांग को जायज बताया।

0
Khan Sir
Khan Sir

Khan Sir: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन फिर से तेज हो गया है। सोमवार को इस आंदोलन में एक बार फिर चर्चित शिक्षक खान सर छात्रों के साथ सड़क पर उतर गए। उन्होंने कहा बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद करने और दोबारा से परीक्षा कराने की मांग को लेकर वह पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठेंगे। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 दिसंबर 2024 को BPSC 70वीं की पीटी परीक्षा ली थी। इसका रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। लेकिन उस परीक्षा को रद्द करके RE-EXAM की मांग को लेकर पिछले दो महीने से गर्दनीबाग बीपीएससी अभ्यर्थी आंदोलन पर हैं।

परीक्षा में धांधली हुई – खान सर

आपको बता दें कि सोमवार को खान सर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में छात्रों की भीड़ पटना के गर्दनीबाग में इकठ्ठा हुए। इस दौरान सभी की एक ही मांगें गुंज रही थी। RE-EXAM, री-एग्जाम। खान सर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए BPSC 70वीं परीक्षा को रद करने और दोबारा से परीक्षा कराने की मांग को जायज बताया। उन्होंने कहा इस परीक्षा में धांधली हुई है। वे आगे मीडिया के साथियों को धन्यवाद देते हुए कहते हैं आप सभी ने हमारी बात को गंभीरता से उठाया है। हम अपनी मांग पर किसी भी तरह से गलत नहीं है। साथ ही Khan Sir ने कहा कि अगर अगर री-एग्जाम होता है तो सरकार को युवाओं का गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा। इससे मौजूदा सरकार को आगामी चुनाव में बंपर फायदा होगा।

फिर से परीक्षा होगी आयोजित – खान सर

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो अपने आधिकारिक X-हैंडल से साझा किया है। जिसमें खान सर कहते हैं “हमने लड़ाई जीत ली है और सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वह परीक्षा फिर से आयोजित करेगी। सभी के सामूहिक प्रयासों की बदौलत हम अपनी मंजिल तक पहुंच गए हैं। सभी ने स्वीकार कर लिया है कि उन्हें परीक्षा फिर से आयोजित करनी होगी।” इधर, Khan Sir के बयान पर बिहार की राजनीतिक हल्के में भी बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कौन क्या कह रहा है पता नहीं, लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हमारे नेता तेजस्वी यादव शुरू से खड़े हैं।

ये भी पढ़ें:USAID के जरिए Modi सरकार को सत्ता से हटाने की फिराक में था US? Trump के दोस्त Elon Musk ने चली ऐसी चाल कि टूट गए Biden के सपने

Exit mobile version