Home ख़ास खबरें Lok Sabha Election 2024: भारतीय चुनाव आयोग के सामने चुनौतियां’, सीईसी राजीव...

Lok Sabha Election 2024: भारतीय चुनाव आयोग के सामने चुनौतियां’, सीईसी राजीव कुमार ने कहा 4M हमारी पहली प्राथमिकता; जानें डिटेल

0
Lok Sabha Election 2024
Rajiv Kumar

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। वहीं इसका परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किया जाएगा। बता दें कि इस बार 96.8 करोड़ वोटर देंगे, इसके अलावा 49.7 करोड़ पुरूष, 47.1 करोड़ महिला वोटर और 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता मतदान करेंगे।

4M से निपटना हमारी पहली प्राथमिकता

बता दें कि मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग 4एम (मसल, मनी, मिसिन्फर्मेशन और एमसीसी वायलेशन ) से निपटने की दिशा में काम कर रहा है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की राह में बाधा डालते हैं। आगामी चुनावों में लगभग 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने की अनुमति होगी।

लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को होगा खत्म

आपको बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल भी जून में खत्म हो जाएगा। भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती थी। जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थी।

Exit mobile version