Home देश & राज्य Delhi Murder: होली से पहले दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गूंजी गोलियों...

Delhi Murder: होली से पहले दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, अक्षरधाम गाजियाबाद रोड पर भारी जाम

Delhi Ghazipur Murder: बीती रविवार रात दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सोमवार को अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Delhi Ghazipur Murder
Delhi Ghazipur Murder

Delhi Murder: रविवार रात राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बीती रात गाजीपुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सोमवार को अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एडिशनल डीसीपी-1 विनीत कुमार ने पुष्टि की है कि इस मामले में अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।Delhi Ghazipur Murder में शामिल हमलावर का पता लगाने के लिए घटनास्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। वहीं, मृतक की पहचान गूजर समुदाय के रोहित के रूप में हुई है। इलाके में अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के साथ कथित तौर पर झड़प के बाद उसे दो बार गोली मारी गई है।

Ghazipur में युवक की गोली मारकर की हत्या

समाचार ऐजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी-1 विनीत कुमार के बयान के कुछ अंश को शेयर किया है। एडिशनल डीसीपी-1 के बाइट वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में एएनआई ने लिखा है, ”हत्या के शिकार एक व्यक्ति के परिजनों ने अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड पर प्रदर्शन किया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।”

”ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी-1 विनीत कुमार ने बताया, हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरुआती जांच में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई टीमें इस पर काम कर रही हैं।”

उठ रही एनकाउंटर की मांग

सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है,”दिल्ली के गाजीपुर इलाके में कल रात 32 वर्षीय रोहित की हत्या कर दी गई। आरोप है कि रोहित इलाके में नशे के धंधों का विरोध करता था। हत्या का आरोप यामीन और तारिक पर है। Delhi Ghazipur Murder के विरोध में सुबह से दिल्ली–UP के गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा, हत्यारोपियों के एनकाउंटर की मांग हो रही है।”

Delhi Murder में पुलिस की कार्रवाई

इस बीच, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विकास लगरपुरिया गैंग के वांछित शार्पशूटर अमित उर्फ मिट्टा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमित हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। उस पर कई संगीन अपराधों में शामिल होने का भी आरोप है। वह नजफगढ़ के रोशनपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, अमित को द्वारका सेक्टर-23 के पास से पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके पास से 0.32 बोर की देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि, पुलिस इस Delhi Ghazipur Murder घटना की जांच होने तक असली हमलावर के बारे में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: खिसियानी बिल्ली…पाकिस्तान मेजबान हो के भी Champions Trophy Final की सेरेमनी से गायब…ऐसा पहले कभी न सुना न देखा…Shoaib Akhtar अचंभित

Exit mobile version