Home ख़ास खबरें Breaking! हरियाणा के सीएम Manohar Lal Khattar ने मुख्यमंत्री पद से दिया...

Breaking! हरियाणा के सीएम Manohar Lal Khattar ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

0
Manohar Lal Khattar
Manohar Lal Khattar

Manohar Lal Khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से दिया इस्तीफा। जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद माना जा रहा कि बीजेपी निर्दलीय के साथ फिर एक बार सरकार बना सकती है। वहीं सूत्रों की माने तो आज साम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। हालांकि अभी यह साफ नही हुआ है कि क्या मनोहर लाल खट्टर फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे या फिर इस बार मुख्यमंत्री कोई और बनेगा। इसी बीच अब सियासी हलचल भी तेज हो गई है। सियासी उठल पथल के बीच कांग्रेस और जेजेपी ने अपने विधायको को दिल्ली बुलाया है।

बीजेपी और जेजेपी में शीट शेयरिंग पर नही बनी बात

आपको बता दें कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चोटाला ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि दुष्यंत चोटाला ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में 2 सीटों की मांग की थी। हालांकि बीजेपी ने उन्हें 1 सीट का प्रस्ताव दिया था। गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने दम पर 2019 के लोकसभा चुनाव में अकेले 10 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की थी।

बीजेपी कैसे बना सकती है सरकार

सूत्रों के मुताबिक जेजेपी के अलग होने के बाद बीजेपी के पास कुल 48 विधायकों का समर्थन है। हरियाणा में बहुमत का आकड़ा 46 है। इसमे बीजेपी के 41 विधायका, निर्दलीय के 6 विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के 1 विधायक शामिल है। इससे कुल आकड़ा 48 हो गया है। खबरों की माने तो आज शाम 5 बजे शपथग्रहण समारोह हो सकता है।

Exit mobile version