Home ख़ास खबरें Dhirendra Krishna Shastri से विवाह की दीवानी MBBS छात्रा, गंगोत्री से Bageshwar...

Dhirendra Krishna Shastri से विवाह की दीवानी MBBS छात्रा, गंगोत्री से Bageshwar Dham की क्यों कर रही पदयात्रा?

0

Dhirendra Krishna Shastri: बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल भारत के सबसे चर्चित शख्सियतों में से एक हैं। निःसन्देह उम्र के हिसाब से भी नवयुवा और अविवाहित भी हैं। बाला जी भगवान के भक्त आचार्य लोगों की समस्याओंग के साथ ही जिज्ञासुओं के भूतकाल को बताने के लिए दिन ब दिन विख्यात होते जा रहे हैं। उनके श्रद्धालुओं की संख्या अब करोडों में पहुंच गई है। इन्ही श्रद्धालुओं में से एक युवती की दीवानगी की वजह से आचार्य धीरेंद्र कृष्ण फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। MBBS की छात्रा इस युवती ने आचार्य से शादी करने की इच्छा जताई है। जिस संकल्प की पूर्ति के लिए उसने गंगोत्री से लेकर बागेश्वर धाम तक पैदल कलश यात्रा लेकर निकली। उसकी यह यात्रा आगामी 16 जून को बागेश्वर धाम दरबार पहुंचेगी।

जानें कौन है ये धीरेंद्र कृष्ण की दीवानी

बता दें बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी के संकल्प पूर्ति को कलश यात्रा लेकर निकली युवती का नाम शिवरंजनी तिवारी है। शिवरंजनी MBBS की छात्रा है और एमपी के सिवनी जिले की रहने वाली है। लेकिन जब उससे उसके मेडिकल कॉलेज के बारे में जानने की कोशिश की गई तो उसने पुष्टि करने से इंकार कर दिया। जबकि उसका एक साल कम्प्लीट हो चुका है। मेडिकल छात्रा के साथ साथ शिवरंजनी तिवारी एक प्रशिक्षित भजन गायिका भी है। जो कलश यात्रा के दौरान भजन गाते हुए चल रही हैं।। शनिवार को चित्रकूट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची शिवरंजनी का कहना है कि सबके मन की बात जानने वाले बागेश्वर धाम सरकार ही अब उनके मन की बात भी बताएंगे। तब तक आप 16 जून की तारीख का इंतज़ार करें।

इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह

महंत बोले- विवाह संस्कार विधि का विधान

शिवरंजनी तिवारी की आचार्य धीरेंद्र कृष्ण से विवाह कामना को लेकर संतोषी अखाड़ा के महंत श्री रामजीदास महाराज ने भी आशीर्वाद दिया। इस कामना को लेकर उन्होंने कहा कि विवाह संस्कार विधि का विधान होता है। लेकिन इसी कामना के साथ शिवरंजनी तिवारी पदयात्रा कर रही हैं, तब चित्रकूट धाम के साधु संतों का आशीर्वाद उनके साथ है।

इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version